पेयजल व्यवस्था दूरस्थ करने अधिकारियों को दी समझाईश

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

बीजापुर 08 मई 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति सम्बन्धित जानकारी तत्काल प्रदाय करने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अनुकम्पा नियुक्त लाभार्थियों के लिए यदि नौकरी नहीं करना चाहते हो तो एक मुश्त राशि 15 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं यह केवल तृतीय और चतुर्थ वर्ग के अनुकम्पा नियुक्त लाभार्थी के लिए लागु है की जानकारी श्री पाण्डेय ने साझा किया।

वहीं जिले में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को दूरस्थ करने, सोलर ड्यूल पम्पों तथा हैण्डपम्पों का समुचित संधारण करने सहित जल प्रदाय योजनाओं का सूचारू संचालन करने एवं जरूरत के अनुरूप सोलर ड्यूल पम्पों, हैण्डपम्पों का सुधार करने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग को समर कैम्प से संबंधित जानकारी पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रायः निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र में अनुपस्थित रहते हैं आगामी निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर डीपीओ पर कार्यवाई कि जाएगी तथा आंगनबाड़ी, स्कूल में खाना बनाने वाले रसाईयों का आई डी कार्ड बनाने तथा साफ सुथरा कपड़ा पहनने, नाखुन सहित साफ-सुथरा रखने कहा गया। वहीं खाद्य बीज से संबंधित अधिकारी को दुकानें में निर्धारित दर से अधिक दर पर बेचते पाये जाने पर छापा मार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत  हेमंत रमेश नंदनवार, डीएफओ  रामाकृष्णा वाय, उप निर्देशक इन्द्रावती  संदीप बल्गा, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  केएस मसराम, संयुक्त कलेक्टर  कैलाश वर्मा, एसडीएम  जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर  नारायण प्रसाद गवेल, विकास सर्वे, दिलीप उईके, उत्तम सिंह पंचारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  बीआर पुजारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा

Thu May 9 , 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया बीजापुर 09 मई 2024- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोकसेवी […]

You May Like