ओडिशा से एम.पी. ले जा रहे थे गांजा नगरनार पुलिस ने बीच रास्ते मे पकड़ा तस्करों को

जगदलपुर।नगरनार पुलिस ने ओड़िसा से मध्यप्रदेश गांजा ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से 24 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि दो तस्कर ओड़िसा से गांजा लेकर जगदलपुर की ओर आ रहे है इसके बाद नगरनार टीआई टामेश्वर चौहान ने एक टीम बना कर तस्करों की खोजबीन शुरु की इस दौरान दो युवक चिलकुटी ढाबा के पास खड़े थे जो पुलिस को देखकर घबराने लगे संदेह के आधार पर पुलिस ने उनका बैग चैक किया उनके बैग से 24 किलो 305 ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत 2 लाख 43 हजार रुपये आंकी गई। इसके बाद युवकों ने पूछताछ में अपना नाम रोहित कटारिया (20) और अजय निनामा(22) बताया दोनो मध्यप्रदेश के रहने वाले है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे इस गांजे को मध्यप्रदेश ले जाने के फिराक में थे जिसके बाद युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहर के मैत्री संघ गली, मोहन नगर और हाउसिंग बोर्ड कालौनी में चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

Sun Aug 11 , 2024
जगदलपुर। शहर के मैत्री संघ गली, मोहन नगर और हाउसिंग बोर्ड कालौनी में चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा आरोपियो के पास से पुलिस ने 02 नग सोने का बाली, 02 नग अंगुठी, 01 नग मंगलसूत्र , 02 नग झुमका, 01 नग चैन, 01 नग […]

You May Like