जगदलपुर। शहर के मैत्री संघ गली, मोहन नगर और हाउसिंग बोर्ड कालौनी में चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा आरोपियो के पास से पुलिस ने 02 नग सोने का बाली, 02 नग अंगुठी, 01 नग मंगलसूत्र , 02 नग झुमका, 01 नग चैन, 01 नग हार, 03 जोडी जुता, 04 नग जींस 15 नग शर्ट/टीशर्ट, बाजारू गहने मंगलसूत्र, एक जोडी झुमका व पायल, एक आलमारी एवं एक बेड पलंग तथा लोहे का औजार, मास्टर चाबी 8 नग, एक ताला एवं नगदी रकम 10,000 रूपये बरामद किये मामले में पुलिस ने 01.संजीव कुमार जोशी उर्फ अक्की पिता स्व0 परमेश्वर जोशी उम्र 32 साल नि0 नयामुण्डा दास किराना गली जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0) 02.रोहित पटेल पिता भवानी पटेल उम्र 19 साल जाति पनारा निवासी नयामुण्डा दास किराना गली जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0) 03.रवि बघेल पिता सुमन बघेल उम्र 20 साल निवासी नयामुण्डा दास किराना गली जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0) सहित दो नाबालिंग को पुलिस ने पकड़ा