कुपोषण दूर करने चलेगा ‘पोंठ लईका’ अभियान

जनभागीदारी से कुपोषण मुक्त समाज बनाने की अभिनव पहल

बिलासपुर, 30 मई 2025/ जनभागीदारी से कुपोषण मुक्त समाज बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है। पोंठ लईका अभियान के नाम से जिले में एक अभियान शुरू किया गया है। प्रथम चरण में 250 आंगनबाड़ी केन्द्रों की मध्यम एवं गंभीर रूप से कुपोषित लगभग 4 हजार बच्चों को लक्ष्य में लिया गया है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्रार्थना सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में अभियान के अमल में लाने की रूपरेखा बताई। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों के व्यवहार परिवर्तन से कुपोषण के दुष्चक्र से बाहर निकालना संभव है। इसके लिए भारी भरकम बजट की जरूरत नहीं है। स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनों और प्रचलित सरकारी योजनाओं के तालमेल से इस अभियान को सफल किया जा सकता है। अभियान का जिले में संचालन एम्स रायपुर, यूनिसेफ और स्को4एन के सहयोग से किया जायेगा। आगामी छह महीनों में लक्षित बच्चों को सुपोषित करने की समय-सीमा रखी गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी, यूनिसेफ के पोषण समन्वयक डॉ. महेन्द्र प्रजापति,एम्स रायपुर के समन्वयक श्री वरूण एलेक्जेण्डर सहित महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाढ़ से निपटने जिला प्रशासन सजग, कलेक्टर ने की बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन की समीक्षा 

Fri May 30 , 2025
संभावित आपदा से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश   बिलासपुर, 30 मई 2025/आगामी मानसून सत्र में बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक है। कलेक्टर  संजय अग्रवाल द्वारा अतिवृष्टि, बाढ़ से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में जिला कार्यालय के मंथन […]

You May Like