एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगी बीजापुर की बेटी

भारतीय टीम के कोच जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार होंगे 

बीजापुर 12 जुलाई 2025- एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन शियान, चाइना में 14 से 20 जुलाई तक किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले भारतीय दल में छत्तीसगढ़ से दो खिलाड़ी जिसमें बीजापुर, आवापली की चंद्रकला तेलम एवं पामगढ़ की शालू डहरिया का चयन किया गया है तथा भारतीय टीम के कोच बीजापुर के सोपान कर्णेवार बनाए गए हैं। इस टूर्नामेंट की विजेता एवं उपविजेता टीम को वल्र्ड कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा।

भारतीय दल में चयन के पूर्व चंद्रकला तेलम को कठिन परीक्षण से गुजरना पड़ा है। पहला चयन परीक्षण 2 से 3 फरवरी को अनंतपुर, आंध्र प्रदेश में आयोजित किया गया, उसके बाद 22 से 26 फरवरी तक नागपुर में आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी खिलाड़ियों की स्क्रीनिंग की गई, तत्पश्चात 15 एवं 16 अप्रैल को श्रीनगर जम्मू में अंतिम चयन परीक्षण आयोजित कर खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। इसके बाद 3 से 10 जून तक इंदौर में स्पेशल कोचिंग कैंप का आयोजन हुआ तथा भारतीय दल का गठन किया गया। भारतीय दल को 20 से 25 जून श्रीनगर में तथा 7 से 12 जुलाई तक नई दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। भारतीय दल 13 जुलाई को नई दिल्ली से शियान, चीन के लिए प्रस्थान करेगा। भारतीय टीम में शामिल चंद्रकला तेलम 8 बार नेशनल चैंपियनशिप में खेल चुकी है। सोपान कर्णेवार भी इसके पहले पिंगटन सिटी, चाइना में आयोजित अंडर-18 एशियन सॉफ्टबॉल चैंम्पियनशिप में भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। इनके कोचिंग में अब तक 147 खिलाड़ी नेशनल और 11 खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं। बीजापुर जिले का भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व कर इन उपलब्धियां में बीजापुर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा, खेल प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को हार्दिक बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like