शाला त्यागी बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़कर मुख्यधारा में लाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिले में कुपोषण की गंभीरता को देखते हुए कुपोषण के विरूद्ध स्पष्ट कार्य योजना बनाने पर बल

बीजापुर 21 मई 2024- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक इन्द्रावती सभाकक्ष में आयोजित हुआ, कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने सर्वप्रथम सभी विभाग के अधिकारियों को उनके द्वारा फील्ड में किए गए कार्यो की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। जिसमें आदिवासी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों ने जमीनी स्तर पर प्रगतिरत कार्यो की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

कलेक्टर श्री पाण्डेय ने आगामी शिक्षा सत्र को मद्देनजर रखते हुए शाला त्यागी बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़कर मुख्यधारा में वापस लाने, स्कूल चलो अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए व्यापक रूप से कार्य करने को कहा। लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के प्रगतिरत निर्माणधीन सड़कों का गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं समस्त निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य की लागत, कार्य पूर्णता की समयावधि का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने को कहा।

जिले में कुपोषण की गंभीरता को देखते हुए व्यापक स्तर पर कुपोषण के विरूद्ध लड़ाई तेज करने स्पष्ट कार्ययोजना की जरूरत बताई ताकि जिले को कुपोषण से मुक्त कर सकारात्मक परिणाम ला सकें।

नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत सर्वे, जमीनी स्तर पर की जा रही कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा करते हुए पूर्व में स्वीकृत अंदरूनी क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिया गया। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल, उत्तम सिंह पंचारी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे। 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीजादूतीर स्वयंसेवकों को सशक्त करने के लिए "स्वयंसेवा से स्वयंसिद्ध" कार्यशाला का हुआ आयोजन

Wed May 22 , 2024
कलेक्टर ने स्वयंसेवकों को हर पंचायत में जन जागरूकता अभियान चलाने किया प्रोत्साहित बीजापुर 22 मई 2024-जिला प्रशासन, यूनिसेफ और एग्रिकॉन्स फाउंडेशन के सहयोग से “स्वयंसेवा से स्वयंसिद्ध” कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वयंसेवकों को सशक्त करते हुए […]

You May Like