हर साल रेफर होने वाले एक लाख लोगों की जिंदगी का सवाल जितने पैसे डाक्टर मांग रहे उससे ज्यादा का भ्रष्टाचार तो दंतेवाड़ा में एक साल में हो गया

बस्तर के अलग-अलग जिलों के पीएससी, सीएचसी, जिला हास्पिटल और मेडिकल कॉलेज से हर साल एक लाख से ज्यादा मरीजों को इलाज के लिए एक हास्पिटल से दूसरे हास्पिटल रेफर किया जाता है। इन मरीजों में हजारों मरीज ऐसे होते हैं जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ते-लड़ते बेहतर इलाज के लिए तीन सौ किमी का सफर तय कर रायपुर और विशाखापटनम जाते हैं। जिन मरीजों को रायपुर रेफर किया जाता है उनमें से कई की मौत हो जाती है। अब तक रेफर होने के दौरान रास्ते में कितने मरीज मरे इसका कोई रिकार्ड किसी के पास नहीं है। अफसर आठ डाक्टरों की नियुक्ति 23 करोड़ रुपए के लिए अटकाये हुए हैं। 23 करोड़ रुपए से डाक्टर पूरे साल लाखों लोगों को नई जिंदगी देंगे जितनी राशि डाक्टरों को देनी है उतनी राशि का भ्रष्टाचार तो अकेले दंतेवाड़ा जिले में एक साल में कर दिया गया। यहां हास्पिटल, रिटेनिंग वॉल, स्वागत द्वार, तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम इससे ज्यादा राशि की बंदरबाट कर दी गई। इस बंदरबाट पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जो अफसर डाक्टरों के लिए पैसे देने के लिए तैयार नहीं हैं उन्हें भी कोई आपत्ति नहीं हुई, सरकार बदल गई लेकिन नई सरकार में भी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं हुई और इधर लाखों लोगों को जिंदगी देने के मामले में जनता के लिए आये जनता के पैसे देने को तैयार नहीं है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कन्या पालीटेक्निक धरमपुरा तथा आईटीआई आड़ावाल में हुई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Sat Mar 23 , 2024
रैली आयोजन सहित नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा जगदलपुर: लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या पालीटेक्निक धरमपुरा और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आड़ावाल में शुक्रवार को […]

You May Like