कृषि अधिकारियों ने जयराम नगर की खाद दुकानों का किया निरीक्षण 3 दुकानदारों को नोटिस, एक को 3 सप्ताह के लिए खाद बेचने पर लगाया प्रतिबंध

जमाखोरी और कालाबाजारी पर पैनी नजर, ताबड़तोड़ हो रही कारवाई

बिलासपुर 20 जुलाई 2025/ कलेक्टर के निर्देश पर खाद की जमाखोरी, कालाबाजारी रोकने और किसानों को गुणवत्ता युक्त और उचित मूल्य पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कृषि विभाग की उड़नदस्ता टीम लगातार सक्रिय है। टीम ने शाम में भी मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर स्थित तीन दुकानों का अचानक निरीक्षण किया।

उन्होंने पटेल कृषि केंद्र,अजय ट्रेडर्स और जगन्नाथ कृषि केंद्र में जांच की।जिसमें पटेल कृषि केंद्र में उर्वरक स्कंध प्रदर्शित नहीं करने, स्कंध पंजी संधारण नहीं करने तथा नियमित भंडारण वितरण प्रतिवेदन नहीं भेजने के कारण नोटिस जारी किया गया। अजय ट्रेडर्स में उर्वरक स्कंध प्रदर्शित नहीं करने,बिल बुक में निरीक्षक का सत्यापन कराए बिना जारी करने तथा अनुज्ञप्ति में फार्म ओ का समावेश नहीं करने के कारण नोटिस दिया गया।वहीं जगन्नाथ कृषि केंद्र में एक्सपायर हुए कीटनाशक का स्कंध पाए जाने तथा अनुज्ञप्ति में प्रिंसिपल सर्टिफिकेट का समावेश नहीं करने के कारण 21 दिन के लिए विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए सील की कार्रवाई किया गया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक पी डी हाथेश्वर, अनिल शुक्ल सहायक संचालक कृषि, अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि, ए के आहिरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मस्तूरी,उमेश कश्यप ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और श्री विजय धीरज ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पॉलीटेक्निक बीजापुर में हुआ भूतपूर्व छात्र सम्मेलन

Fri Jul 25 , 2025
बीजापुर 25 जुलाई 2025- जिले के एक मात्र इंजिनीयरिंग संस्थान शासकीय पॉलीटेक्निक बीजापुर में संस्था के विकास तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों के कैरियर संवर्धन हेतु भूतपूर्व छात्र सम्मेलन-2025 का आयोजन किया गया। सम्मेलन का थीम था “अपनी यादों को फिर से याद करें, पुनः जियें और उनका आनंद लें” यह सम्मेलन […]

You May Like