जगदलपुर। शुक्रवार को थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि कलेक्ट्रेड प्रांगण में एक महिला, जो कलेक्ट्रेड प्रांगण में आने-जाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों एवं आम जनता के साथ गाली गलौच कर रही है। कि सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुंचकर, उक्त महिला से पुछताछ करने पर, सही नाम पता नहीं बता पा रही थी, जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिसे वन स्टाप सखी सेंटर जगदलपुर में सुरक्षार्थ रखा गया।
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा लोगो से पुछताछ एवं वाट्सअप के माध्यम से उसका फोटो भेजकर पहचान कराया गया। जहाॅ उक्त महिला का नाम बादेबाई पति स्व0 भुराराम नाग उम्र 55 साल नि0 कामानार नाकापारा, थाना दरभा जिला बस्तर (छ0ग0) के रूप में पहचान होने पर थाना स्टाफ के द्वारा उक्त महिला के परिजनो सुरक्षित सौंपा गया। जिस पर परिजनो के द्वारा बस्तर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।