बीजापुर । आदिम जाति आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह के शासकीय आवास में एंटी करप्शन ब्यूरो नें अचानक से छापा मारा इस दौरान अधिकारी के मौजूद नहीं होने पर उनके शासकीय मकान को सील कर दिया हैं।
गौरतलब हैं कि प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव होने के बाद समस्त जिलों के कुछ राजपत्रित अधिकारी राज्य शासन की निगरानी में है कल सुकमा जिले के डीएफ अशोक पटेल के घर एवं कार्यालय में एसीबी की टीम ने छापे मार कार्रवाई की थी इस दौरान टीम को अधिकारी द्वारा करोड रुपए के भ्रष्टाचार करने की दस्तावेज मिले हैं वही आज बीजापुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो आदिम जाति कल्याण आदिवासी विकास विभाग के उपयुक्त डॉक्टर जी आनंद के शासकीय आवास में अचानक से दबिश दी, इस दौरान सहायक उपयुक्त कि घर मौजूदगी के कारण मकान को सील कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ.जी. आनंद सिँह के खिलाफ विभाग में करोड़ों रुपए की भ्रष्टाचार करने की शिकायत मिली है कहा यह भी जा रहा है अभी जिले में कुछ और अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो की निगरानी में है