कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर 10 सितम्बर 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागवार कार्यो की प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में नियद नेल्लानार गांवो के कैम्प नोडल को आवश्यक जानकारियों को सतत रूप से अद्यतन करने सहित शतप्रतिशत सैचुरेशन के लिए निर्देशित किया गया जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित जाति, निवास, आधार कार्ड, हितग्राहियों के बैंक खाता की जानकारी ली। उक्त गांवो में बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे अद्योसंरचना के प्रगति के बारे में विभागवार जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुआवजा, आरबीसी 6-4 सहित राहत शिविर तथा बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए आवास निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जल-जीवन मिशन, विद्युत विभाग सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चैबे, अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीएमओ नगरीय निकाय एवं तहसीलदार उपस्थित थे।