बीजापुर 16 अप्रैल 2024/ लोक सभा आम निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं जिले के विभिन्न वर्गों में स्वस्फूर्त मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों से अपील की गई। इसी क्रम में जिले की कत्थक नृत्यांगना नंदना बीएस ने मैं भारत हूं,भारत है मुझमें,हम भारत के मतदाता है, गीत में अपनी प्रस्तुति देते हुए जिले के सभी मतदाताओं को 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।

	 
	
		            					
				
				
					
										
					
					Tue Apr 16 , 2024
						
					जगदलपुर: भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के बैनर तले स्थानीय नयामुंडा पारा में स्थित हिंगलाजिन माता मंदिर के प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया गया । आज महा अष्टमी होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त गण मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन के बाद भंडारा से प्रसाद प्राप्त […]