अपना बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने एवं तनावमुक्त होकर परीक्षा दें किसी भी परिस्थिति में निराश न हों – अनुराग पाण्डेय 

दसवीं, बारहवीं के बोर्ड परीक्षा शुरू विद्यार्थियों और पालकों से कलेक्टर ने की अपील

 

बीजापुर 02मार्च 2024- 01 मार्च से राज्य में दसवी और बारहवी बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है । कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियो को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी पूरे साल भर मेहनत किए हो और उसका परिणाम भी अच्छे आएंगे । इसी विषय को माननीय प्रधानमंत्री जी ने परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में भी विद्यार्थियों को टिप्स दिए है कि किस तरीके से अपना परीक्षा में प्रश्न हल करना है बिना किसी मानसिक दबाव के बिना किसी भय के जिससे वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा यह कोई अंतिम परीक्षा नही है इसमें आप प्रयास करे अच्छे से अच्छा अंक आये और आपने मेहनत कि है तो जरुर अंक आयेंगे। लेकिन यदि कोई कमी दिखती है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है पुनः आपको और अच्छे अवसर मिलेगें इसलिए बिना किसी मानसिक दबाव के प्रसन्न होकर परीक्षा दे जिससे आपको बेहतर परिणाम मिल सके। इसके साथ ही परिजनों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को इस परीक्षा के लिए तैयार रखे उन्हें अनावश्यक दबाव में न लाये। उन्हें परीक्षा के अनुकूल वातावरण देने में सहयोग करें।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP ने लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पहली लिस्ट में ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर नाम का ऐलान हो गया है

Sat Mar 2 , 2024
1. रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल   2. राजनांदगांव से संतोष पांडेय 3. दुर्ग से विजय बघेल 4. सरगुजा से चिंतामणि महाराज 5. कोरबा से सरोज पांडे 6. बिलासपुर से तोखन साहू 7. महासमुंद से रूप अक्षय चौधरी 8. रायगढ़ से राधेश्याम राठिया 9. बस्तर से महेश कश्यप 10. कांकेर से […]

You May Like