कलेक्टर ने गंगालूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील कार्यालय का लिया जायजा

बीजापुर 26 अप्रैल 2024- कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय ने गंगालूर का दौरा कर सर्वप्रथम तहसील कार्यालय गंगालूर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय पहुंचे चेरकंटी के ग्रामीण सम्माराव से आवश्यक चर्चा करते हुए उनके आवेदन एवं समस्या से अवगत हुए कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में लंबित विभिन्न राजस्व प्रकरणों, आवेदनों एवं निराकरण संबंधी जानकारी ली। वहीं तहसील कार्यालय हेतु निर्माणधीन नवीन भवन के कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुऐ उप अभियंता लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी को दिए।

तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर का निरीक्षण कर दैनिक ओपीडी, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता संबंधी जानकारी ली एवं सभी वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान चेरपाल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेरपाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल भी मौजूद थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने माध्यमिक शिक्षा मंडल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर निःशुल्क मिलेगा परामर्श

Sun Apr 28 , 2024
बिलासपुर, 27 अप्रैल 2024/आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किन्तु कई बार बच्चे उस तनाव के चलते अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिए बहुत ही संवेदनशील […]

You May Like

Breaking News