नीना रावतिया उद्दे ने विकलांग दाम्पत्ति से मिलकर जाना हाल-चाल 

प्रशासन से विकलांग दाम्पत्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने करी मांग

बीजापुर :- जिला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कॉंग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया उद्दे सोमवार को तोयनार क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर थी, दौरे के दौरान वे ग्राम पंचायत तोयनार के एक विकलांग दाम्पत्ति से मुलाक़ात की और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया लेकिन वह दंपत्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेने से मना कर रहे थे लेकिन ज़िला पंचायत सदस्य ने विकलांग दंपत्ति को बहुत देर तक शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में समझाइस दी तब कही वे शासन की योजनाओं से जुड़ने को राज़ी हो गए। उसके बाद ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने ज़िले के पंचायत अधिकारियों से फ़ोन पर चर्चा कर विकलांग दंपत्ति की बात रखी और विकलांग दंपत्ति के निवास के लिए आवास, रोजगार के लिए गाय सेड और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशन, एक ट्राय सायकिल और महतारी वंदन योजना का लाभ तत्काल देने सहित बच्चों को छात्रावास मे प्रवेश दिलाने की मांग अधिकारियो से की है। 

विदित हो कि तोयनार पंचायत में निवास करने वाली विकलांग दंपति सुक्कू ताती जन्म से विकलांग है और उनकी पत्नी सरिता ताती बचपन से ही बोल और सुन नहीं सकती है वे अपने दो बच्चों के साथ एक छोटी सी झोपड़ीनुमा घर में रहते है।जिनके आय का कोई भी साधन नहीं है। मुलाक़ात के दौरान सरपंच विजय पाल शाह मंडावी, उपसरपंच जगदीश पोरतेक, अरुण मरकेला सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्तनपान से शिशु को ऊर्जा व पोषक तत्व मिलता है

Tue Aug 6 , 2024
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषक माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी देकर किया जा रहा जागरूक  बीजापुर 05 अगस्त 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग के नेतृत्व मे पूरे जिले में 1 अगस्त 7 […]

You May Like