
बीजापुर 08 दिसंबर 2025/नागरिकों की सुरक्षा एवं पशु जनित संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए बीजापुर जिले के सभी नगरीय निकायों में आवारा कुत्तों का वृहद एंटी रेबीज वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान नगर पालिका प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है।
अभियान के तहत नगर के विभिन्न वार्डों और प्रमुख क्षेत्रों में टीम पहुंचकर आवारा कुत्तों को पकड़कर एंटी रेबीज टीका लगाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार यह पहल रेबीज जैसे गंभीर संक्रमणों की रोकथाम में अत्यंत महत्वपूर्ण है और इससे आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।टीम द्वारा कुत्तों को टैग कर उनके टीकाकरण का रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है ताकि भविष्य में निगरानी और नियंत्रण आसान हो सके। साथ ही, लोगों से अपील की जा रही है कि वे टीकाकरण कार्य में सहयोग करें और किसी भी आवारा कुत्ते के दिखने पर नगर पालिका को सूचना दें।नगर पालिका एवं पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि यह अभियान आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर जारी रहेगा, जिससे जिले को रेबीज मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
