छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बीजापुर – छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एलबी संवर्ग शिक्षकों के मांगों को लेकर बीजापुर जिले के शिक्षकों ने जिला संचालक प्रहलाद जैन,राजेश मिश्रा व अलीम रिजवी के नेतृत्व मे 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री,वित्त मंत्री,मुख्य सचिव,शिक्षा सचिव,वित्त सचिव तथा डीपीआई संचालक के नाम कलेक्टर बीजापुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग का संविलयन पूर्व सेवा की गणना नहीं की जा रही है। जिससे एलबी संवर्ग के शिक्षकों को खासा नुकसान हो रहा है,कई शिक्षक खाली हाथ सेवानिवृत्त हो रहे हैं जो कि चिंतनीय है।

उन्होंने बताया कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ज्ञापन सौपकर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति प्रदान करने, पुनरीक्षित वेतनमान का 1.86 से गुणांक कर वेतन निर्धारण करने, पूर्व सेवा की गणना करते हुए पेंशन इत्यादि का भुगतान करने के साथ ही 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन सीमा को कम कर 20 वर्ष करने,उच्च न्यायालय के डबल बेंच के निर्णयानुसार सभी को क्रमोन्नति प्रदान करने, शिक्षक कर्मचारियों को केंद्र के समान देय तिथि से महगाई भत्ता प्रदान करने की मांग की गई है। 

इसी कड़ी मे चरण बद्ध आदोलन के अंतर्गत आगामी 24 अक्टूबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय बीजापुर में किया जायेगा। इसके बाद भी मांगे पूर्ण नहीं हुई तो फिर अनिश्चितकालीन प्रदेशव्यापी आंदोलन राजधानी में आगामी दिनों में संभावित है। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से पुरषोत्तम झाड़ी,राकेश गिरी,शिव पुनेम,शांति लाल वर्मा,विजय चापड़ी,वसीम खान,रमन झा,यामिनी बंजारे,रूद्र प्रताप झाड़ी,राजेन्द्र ठाकुर,पुष्पलता कार्तिकेय,ईश्वरी चापड़ी,विनोद बोरला के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर द्वारा जिला बीजापुर में चल रहे जल जीवन मिशन योजना कार्यों की समीक्षा बैठक

Thu Oct 17 , 2024
बीजापुर 17 अक्टूबर 2024- जिला जल स्वच्छता मिशन बीजापुर बैठक कलेक्टर संबित मिश्रा के अध्यक्षता में मिंगाचल सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिले में जल जीवन मिशन कार्यों के अंतर्गत सम्पादन कराये जा रहे समिति में आये विषयों पर चर्चा एवं अनुमोदन जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा दी गई तथा […]

You May Like

Breaking News