
बीजापुर 17 अक्टूबर 2024- जिला जल स्वच्छता मिशन बीजापुर बैठक कलेक्टर संबित मिश्रा के अध्यक्षता में मिंगाचल सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिले में जल जीवन मिशन कार्यों के अंतर्गत सम्पादन कराये जा रहे समिति में आये विषयों पर चर्चा एवं अनुमोदन जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा दी गई तथा कलेक्टर द्वारा जिले में चल रहे एकल योजना के प्रगति का जायजा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों से लिया गया। क्रेडा विभाग के अधिकारियों से जिले में सोलर आधारित ग्रामों के प्रगति की विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा विकासखण्ड भोपालपटनम के ग्राम तारलागुडा आश्रम के सभी जल स्त्रोतों का जल परीक्षण करने के निर्देश दिये। हर-घर जल प्रमाणीकरण हुये ग्रामों में योजना का संचालन-संधारण किये जाने के लिए ग्रामीण स्तर पर नल-जल मित्रों का गठन कर प्रशिक्षण देवें ताकि ग्राम पंचायतों का हस्तांतरित जल जीवन मिशन योजनाऐ लगातार कार्यरत रहे। जिन ठेकेदारों के योजनाओं में सोलर पावर पंप स्थापित हो गये है व उनके द्वारा पाईप लाईन से जोड़ा नहीं जा रहा है उनको 07 दिवस की अंतिम स्मरण पत्र देवें यदि तब भी कार्य नहीं करते है तो सीधे अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही करें। जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण ग्राम जो कि शत् प्रतिशत घरों में पेयजल उपलब्ध की जा रही है उन्हें इस माह तक 15 ग्रामों को हर-घर जल प्रमाणीकरण करने को निर्देश दिये। जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य नहीं कर रहे सहायक एजेंसियों टीपीआई एवं आईएसए का अनुबंध निरस्त करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये।
Thu Oct 17 , 2024
चिकित्सा शिविर एवं उपचार के ढकोसले दावे स्वास्थ्य विभाग के जमीनी स्तर पर फेल बीजापुर। आवापल्ली ब्लॉक के नेन्ड्रा ग्राम के हर घर में एक बच्चा बुखार की गिरफ्त में हैं बेखबर स्वास्थ्य अमला ने एक मासूम की मौत के बाद भी अब तक प्रभावित गाँव में स्वास्थ्य शिविर नहीं […]