जगदलपुर: आज बस्तर जिला एनएसयूआई ने छात्रावास/आश्रम में हो रही आत्मघातीय घटना, छात्र छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गोलबाजार के सामने पुतला दहन किया।
शहर जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने बताया कि पूरे बस्तर संभाग में छात्रावास/आश्रम से लेकर कॉलेज स्कूल के छात्र छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लिल हरकतें किया जा रहा है बइंतजामी के चलते मानसिक यातना से गुजरना पड़ रहा है जिससे छात्र परेशान होकर आत्मघातीय के शिकार हो रहे हैं। अंबिकापुर से लेकर बीजापुर तक तीन माह मे 10 बच्चों ने छात्रावासों में आत्महत्या कर चुके हैं पोटाकेबिन मे मासूम बच्चे की जलकर मौत, नारायणपुर मे शिक्षकों द्वारा छेड़छाड़, कन्या छात्रावास में नाबालिक छात्रा द्वारा गर्भवती होना की घटना पूरी तरह से शर्मसार है
ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने बताया कि पूर्ववर्ती 15 वर्ष जो भाजपा के सरकार मे घटना होती थी वैसे ही 3 माह के भाजपा शासन में देखने मिल रही है,मासूम छात्रों का हत्या होना कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है आदिवासी मासूम छात्र छात्रों के साथ अत्याचार होने नही देंगे,छात्रों के लिए हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी और इस विषय को लेकर सरकार तत्काल कार्यवाही करे अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगा।
इस दौरान उपस्थित रहे जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष आसीम सूता,प्रदेश महासचिव एम ज्योति राव, प्रदेश सचिव अभिषेक गुप्ता ,आदर्श नायक, उस्मान रजा, पंकज केवट, नरेंद्र राज साहू,हशु नाग, ऋषिका डे,कुणाल पटेल,पूर्वेंद्र बघेल, मनीष कश्यप, कर्तव्य आचार्य, करण बजाज, शिबू निराला, दिलीप कश्यप, अभय सिंह, हरदास बघेल, दीपेश पांडे, बंटू नाग,बामण कोराम, नितेश जोशी, भागचंद बघेल, मनीष मंडावी,अंकित नागवंशी,अभिजीत शेखर बघेल,करनजीत सिंह अरफान खान,अक्षत बिष्ट, विनेश सेठिया, डालेन्द्र ,शंभू अन्य उपस्थित थे