माउंट आबू में लोकगायिका डॉ ममता ने लोक संगीत से किया रोमांचित 

वर्धा, 26 मई, 2024; महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के संगीत विभाग की छात्रा लोकगायिका डॉ. ममता कुमारी ने ज्ञान सरोवर, माउंट आबू, राजस्थान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘तेरी कृपा से बाबा सब काम हो गया, काम तूने किया मेरा नाम हो गया’ गीत गाकर उपस्थितों को रोमांचित कर दिया और खूब तालियां बटोरीं। 

लोकगायिका डॉ. ममता ज्ञान सरोवर, माउंट आबू, राजस्थान में 23 से 27 मई, 2024 को ‘नई सामाजिक व्यवस्था के लिए दृष्टि और मूल्य मीडिया की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन एवं रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्‍या में प्रस्तुत कर रही थीं। कार्यक्रम में देशभर से साढ़े चार सौ से अधिक मीडिया कर्मी शिरकत कर रहे हैं। लोकगायिका डॉ. ममता कुमारी द्वारा गाए हुए राम भजन के चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाये हुए हैं। उनके गायन को यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में हजारों की संख्या में राम भक्तों व संगीत रसिकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। उनके द्वारा गाया गया गीत ‘मेरी झोपड़ी के भाग्य, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे’ को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के दौरान डॉ. ममता कुमारी सहित गौरही परवार ने कविता ‘लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती’, कु. जिगिशा ने नृत्‍य ‘जय-जय राजस्‍थान’, भारती दीक्षित ने ‘भगत सिंह की बलिदान गाथा’, सरवरी किलेदार ने नृत्‍य ‘तुलजा भवानी’, आदि नृत्‍य कला डान्‍स एकेडमी, खड़गपुर ने नृत्‍य ‘अथश्री महाभारत कथा’ व ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’, बी.के. युगरत्‍न ने गीत ‘ओ मितवा’, डायमंड डांस ग्रुप, बिलासपुर ने नृत्‍य ‘धरती की पुकार’, भगतसिंह, तिलकराज युगमार्ग न्‍यूजपेपर, पंजाब ने नृत्‍य ‘भगतसिंह सरदार का सुरमा’, पंकज दीक्षित ने कविता ‘मानव का महत्‍व’ और बी.के. दिलीप भाई ने भांगड़ा ‘खुशी मनाइये’ प्रस्‍तुत किया।

बता दें कि लोकगायिका डॉ ममता कुमारी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रभु श्रीराम पर दस लोकगीतों का गायन किया है और साथ ही उन्होंने रामजी के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक को बीस लोकगीतों का स्वरबद्ध किया है। वह हिंदी, मैथिली और भोजपुरी में राम भजन एवं लोकगायन करती हैं।

स्प्रिरिचुअल पोएट एंड राइटर डॉ. विवेक वर्मा तथा छत्तीसगढ़ स्‍टेट के मीडिया विंग कोऑर्डिनेटर बी.के. मंजू बहन ने सांस्‍कृतिक संध्‍या कार्यक्रम का संचालन किया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने सादगीपूर्ण मनाई पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि

Mon May 27 , 2024
जगदलपुर आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर द्वारा संभाग मुख्यालय राजीव भवन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की सादगीपूर्ण पुण्यतिथि मनाई गई इस दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर कॉंग्रेस […]

You May Like

Breaking News