मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना पर हुआ मार्गदर्शन कार्यक्रम
वर्धा, 03 सितंबर 2024 : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की जानकारी देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों का मार्गदर्शन कार्यक्रम विश्वविद्यालय के महादेवी वर्मा सभागार में मंगलवार, 03 सितंबर को कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटील की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए युवाओं में कौशल संवर्धन जरूरी है। रोजगार पाने के मार्ग एवं दिशाएं अनंत है। मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास और रोजगार की दिशा मिलेगी तथा वे कार्यालयीन कामकाज से अवगत होंगे।
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना पर मार्गदर्शन करते हुए कौशल विकास, रोजगार एवं उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र, वर्धा के कौशल विकास अधिकारी आर. एच. ठाकुर ने कहा कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास की दृष्टि से तैयार किया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर हो सके। यह कार्यक्रम नियोजन प्रकोष्ठ एवं प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
महाराष्ट्र सरकार के कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं को उद्योजकता का प्रत्यक्ष कार्य प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना शुरू की गयी है, जिसमें वर्ष 2024-25 के लिए महाराष्ट्र के अधिवासी व कक्षा 12वीं से परास्नातक तक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले चयनित युवाओं को 06 माह का प्रशिक्षण व पात्र एवं चयनित युवाओं को प्रति माह 6 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक का विद्या वेतन दिया जाएगा।
नियोजन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं जनसंचार विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश लेहकपुरे ने स्वागत एवं प्रास्ताविक वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे ने किया तथा दर्शन एवं संस्कृति विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र के संयोजक डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने आभार माना।
इस अवसर पर डॉ. रवींद्र बोरकर, डॉ. कोमल कुमार परदेशी, डॉ. वागीश राज शुक्ल, डॉ. रणंजय कुमार सिंह सहित शोधार्थी, विद्यार्थी तथा वर्धा एवं आस-पास के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।