कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया दरभा और बास्तानार जनपद क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जगदलपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विजय दयाराम के. ने शुक्रवार को दरभा और बास्तानार जनपद के बीसपुर, कापानार और बड़े काकलूर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उक्त मतदान केंद्रों में दो या चार जगहों के मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं की सुविधाओं के तहत परिसर में अलग-अलग केंद्र कक्ष, मतदाताओं के प्रवेश व निकासी की सुविधा, गर्मी के दिन को ध्यान रखने हेतु छाया, पेयजल व्यवस्था करने कहा गया।
संवेदनशील क्षेत्र में उक्त मतदान केंद्र होने की स्थिति में सुरक्षा, मतदान दलों की रुकने की व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही आवश्यकता के आधार पर अस्थाई स्ट्रांग रूम की व्यवस्था के लिए भी जगह चिन्हांकित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ  प्रकाश सर्वे, एसडीएम तोकापाल  सुब्रत प्रधान, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोड़ेनार सीमा जांच नाका का भी किया निरीक्षण

निरीक्षण दौरे में निकले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कोड़ेनार सीमा जांच नाका का आकस्मिक निरीक्षण कर चेक पोस्ट में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और स्थैतिक दलों को सभी वाहनों का सघन जांच किये जाने कहा। स्थैतिक निगरानी दलों को नकदी, आभूषण एवं शराब के अवैध परिवहन पर कड़ाई से जांच करने निर्देश दिए। साथ ही जांच की गई वाहनों की जानकारी, पंजियों के संधारण इत्यादि का अवलोकन भी किया और सतर्कता के साथ कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का करें उपयोग - जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के.

Fri Mar 29 , 2024
सभी मतदाता शत प्रतिशत वोट देकर बनाएं आदर्श गांव- पुलिस अधीक्षकशलभ सिन्हा बड़े काकलूर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जगदलपुर : लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। […]

You May Like