सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षा पर शिक्षकों की कार्यशाला हुआ संपन्न
बीजापुर 29 जून 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद के सफल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, यूनिसेफ एवं छत्तीसगढ़ एग्रीकाँन समिति के संयुक्त तत्वाधान में बीजादूतीर अंतर्गत आयोजित एस सी एल सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षा “पंथक” पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों का बीजापुर जिला पंचायत सभा कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गयाI इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों के सामाजिक एवं भावनात्मक समझ को शिक्षक अनुभव कर पाएं ताकि बच्चों के दिन चर्चा और पढाई के दौरान बच्चों को भावनात्मक रूप से समझने में आसानी हो छत्तीसगढ़ एग्रीकान समिति के राज्य समन्वयक सह मास्टर ट्रेनर दानिश के हुसैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। चर्चा के दौरान शिक्षकों ने बताया की बीजापुर जिले में वर्तमान स्थिति में काफी बच्चें शाला त्यागी है शाला त्यागी होने के कारण जानने पर चर्चा हुई। इसी कड़ी में शिक्षकों ने बताया की बच्चें आर्थिक स्थिति के कारण पढाई में मन ना लगनाए पालक व शिक्षक भावनात्मक रूप से बच्चें को ना समझ पाना एवं पालक शिक्षा के महत्व को नही समझना अन्य कारणों पर सभी शिक्षकों ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इन सभी कारणों को कैसे दूर करें कार्य करने की समझ विकसित की गयी। बच्चों में आत्म जागरूकता में व्यक्तिगत विकास, भावनात्मक जागरूकता स्वयं को जानना, दूसरों की भावनाओं की पहचान, अनुभूति करना, भावनात्मक नियंत्रण, विकासशील मानसिकता, स्थिर मानसिकता, बच्चों के मन मे स्कूल आने व शिक्षकों आदि से डर एवं तनाव से बाहर निकालना, सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षा पर विस्तृत चर्चा की गयी, बच्चों की स्थिर मानसिकता को दूर करके बच्चें शाला त्यागी ना बने, पढाई में मन लगे इस विकासशील मानसिकता व सकारात्मकता को लाने पर लक्ष्य बनाया गया।
इस प्रशिक्षण में राज्य समन्वयक सह प्रशिक्षक दानिश के हुसैन, बीजादूतीर जिला समन्वयक अशोक पांडेय, ब्लॉक समन्वयक हर्षिता पंडा, भारत कारम सहित 30 से अधिक शिक्षक एवं बीजादूतीर स्वयं सेवक उपस्थित थे।