एसजीएफआई नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट खिलाड़ियों का कलेक्टर ने किया सम्मान

बीजापुर 19 फरवरी 2025- स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में सॉफ्टबॉल अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 नेशनल गेम्स का आयोजन महाराष्ट्र के जलगांव और औरंगाबाद में हुआ था जिसमें अंडर 14 गर्ल्स टीम छत्तीसगढ़ प्रदेश को सिल्वर मेडल अंडर 17 बॉयज में सिल्वर मेडल और अंडर-19 बॉयज में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ है। अंडर 14 गर्ल्स में अनुराधा कोवासी, स्मिता मारपल्ली और त्रिवेणी मारपल्ली वहीं अंडर 17 बॉयज में संजय ताती और अंडर-19 में राकेश कड़ती शामिल थे। अनुराधा ने अब तक 5 नेशनल खेले हैं वहीं संजय ने 6 नेशनल और राकेश कड़ती ने अब तक 13 नेशनल और 1 इंटरनेशनल खेला है। कलेक्टर संबित मिश्रा ने मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान अकादमी के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार मौजूद थे। वहीं सीनियर नेशनल खेलने प्रदेश की सॉफ्टबॉल टीम 21 को रायपुर रेलवे स्टेशन से अमरावती के लिए रवाना होगी प्रदेश की टीम में बीजापुर से रेणुका तेलम, विमल तेलम, ज्योति हेमला और चंद्रकला तेलाम वही बॉयज में भूपेंद्र हेमला शामिल है प्रदेश की सॉफ्टबॉल महिला टीम के कोच का दायित्व सोपान कर्णेवार को दिया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिलहन आदर्श ग्राम हिर्री में मूंगफली प्रदर्शन का वैज्ञानिकों द्वारा किया गया निरीक्षण

Wed Feb 19 , 2025
बिलासपुर, 19 फरवरी 2025/भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम ने कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर द्वारा अंगीकृत ग्राम हिर्री का भ्रमण कर मूंगफली की उन्नत किस्म लीपाक्षी के उन्नत तकनीकी प्रदर्शन कार्यक्रम का निरीक्षण किया व […]

You May Like