भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाईयाँ, फोड़े पटाखे

भाजपा कार्यालय में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में एनडीए सरकार बनने पर मनायी खुशियाँ

जगदलपुर। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में एनडीए सरकार बनने पर रविवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। भाजपा जिला कार्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की, मिठाईयां बाटी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र सरकार गठन होने की बधाईयां दी।

करीब एक घंटे भाजपा के नेता कार्यकर्ता जिला कार्यालय के समक्ष खुशियाँ मनाते रहे। बस्तर लोकसभा संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी ने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है, हम सभी की मेहनत साकार रूप ले रही है। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण और परिश्रम का यह प्रतिफल है। जनता जनार्दन का आशीर्वाद सदैव भाजपा के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की एनडीए सरकार विकसित भारत का सपना साकार करेगी।

भाजपा जिला कार्यालय में खुशियाँ मनाने एकत्र हुये कार्यकर्ताओं में जिला उपाध्यक्ष श्रीधर ओझा, जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, महापौर सफीरा साहू, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, राजेन्द्र बाजपेयी,नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, मनोहर दत्त तिवारी, आर्येन्द्र आर्य, दीप्ति पाण्डेय, गोदावरी साहू, अविनाश श्रीवास्तव,शैलेंद्र भदौरिया, मनीष पारेख, आशुतोष पाल, राजपाल कसेर, दिगम्बर राव, निर्मल पाणिग्रही,त्रिवेणी रंधारी,भारती श्रीवास्तव, ममता पोटाई,नीलम यादव, राणा घोष,बी जयराम,नरेन्द्र पाणिग्रही, प्रमिला कपूर, प्रकाश रावल, बबलू दुबे,सूर्य भूषण सिंह, सतीश बाजपेयी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले की प्रगति में सभी सहभागी बने - अनुराग पाण्डेय

Mon Jun 10 , 2024
कलेक्टर ने ली पीएम आवास, मनरेगा सहित एसबीएम के कार्यों की समीक्षा अपूर्ण आवासों को माह के अंत तक पूर्ण करने के दिए निर्देश बीजापुर 10 जून 2024 जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक […]

You May Like