जगदलपुर। संविधान निर्मार्ता डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रविवार को अनुयायियों ने उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर लालबाग स्थित स्मारक में बाबा साहेब के प्रतिमा के समक्ष पूर्जा-अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया*
वक्तओं ने उनके जीवन प्रसंग के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जयंती पर अखिल भारतीय परिसंघ एसटी, एससी व ओबीसी की ओर से युवाओं की बाइक रैली भी निकाली गई लालबाग स्थित स्मारक में बाबा साहेब के अनुयायी बड़ी संख्या में एकत्र हुए। यहां पर बाबा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। वहीं वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाशडाला। उन्होंने बताया कि डा भीम राव अंबेडकर ने जातिविहीन व वर्गविहीन समाज के निर्माण की दिशा में राष्ट्र को न केवल राष्ट्र को जागरूक किया, वरन दलित, शोषित व पीड़ित वर्ग की आवाज बनकर अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। आज डा साहब की बदौलत ही पीड़ित समाज अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सका है। कार्यक्रम में बौद्व समाज, सतनामी समाज, अजाक्स संघ समेत अन्य संगठन व समाज के लोग शामिल थे।इस अवसर सर्व समाज व एन्स्टेपफाउंडेशन रायपुर के पूर्व छात्रों द्वारा बच्चों को पेन,पेंसिल पाठ्य सामग्री वितरण किया गया।
लालबाग से संविधान यात्रा व युवाओं की बाइक रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस वहीं लालबाग पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान युवाओं ने जय भीम के नारे लगाकर उत्साह का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखेड़े ,मनीष गड़पायले,विक्रम लहरे,सुभाष मेश्राम,महेश्वर बघेल,भानु आजाद,हाजी वसीम अहमद सहित बड़ी संख्या सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।