भाजपा, आर एस एस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को फाड़ के फेंक देना चाहते है- राहुल गांधी

 

बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने आज यहां कहा कि आज का चुनाव सामान्य चुनाव नही है बल्कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। दलितों, आदिवासी और पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को बचाने का चुनाव है। भाजपा, आरएसएस और मोदी इन सभी को खत्म करना चाहती है लेकिन मोदी तो क्या दुनिया की कोई भी ताकत भारतीय संविधान को खत्म नहीं कर सकता ।

सोमवार को शाम 5 बजे सकरी में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आर एस एस के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोलते हुए कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी ओर भाजपा है। भाजपा, आर एस एस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को फाड़ के फेंक देना चाहते है। बदल देना चाहते है। भाजपा चाहती है देश में 20- 22 अरबपति राज करें। लेकिन आप सब समझ ले कि संविधान केवल एक किताब नहीं है। ये गरीबों को अधिकार देता है, गरीबों की रक्षा करता है। आपकी जल, जंगल और जमीन को बचाता है। संविधान में से वोट निकला, संविधान में से रिजर्वेशन निकला, संविधान से ही आपके अधिकार आए। यदि इसे खत्म कर दिया जाएगा तो ये सभी चीजे भी उसके साथ खत्म हो जाएगी।

अपने 25 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने कहा भाजपा की विचारधारा अंबेडकर, नेहरू और गांधी की विचारधारा नहीं है। इनकी विचारधारा अंबानी और अदानी जैसों को फायदा पहुंचाने वाली विचारधारा है। पहले हम कहते थे कि संविधान खतरे में है तो लोग भरोसा नहीं करते थे लेकिन अब लोग समझ गए है कि आक्रमण संविधान पर है, रिजर्वेशन पर है, आक्रमण पब्लिक सेक्टर पर है। अब ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का, संविधान को बचाने का और आरक्षण को बचाने का है।

राहुल ने कहा कि पहले ये नारा लगाते थे अबकी बार 400 पार, लेकिन अब 150 पार भी नहीं बोल रहे है, क्योंकि इन्हें सब समझ में आ गया है। अब बोल रहे है हम संविधान के खिलाफ नहीं है, हम रिजर्वेशन के खिलाफ नहीं है, हम लोकतंत्र के खिलाफ नहीं है। आपको बता दूं नरेंद्र मोदी तो दूर दुनिया में कोई ताकत नहीं है जो संविधान को फाड़ के फेंक सके। अब बात करते है उद्योगपतियों की तो बता दूं नरेंद्र मोदी ने 22 उद्योगपतियों को 16 लाख करोड़ रुपए दिए है, जो मनरेगा का 25 साल का बजट है। जब 24 साल तक हर वर्ष देशभर के किसानों का कर्जा माफ किया जाए तो 16 लाख करोड़ रुपए बनता है।

कांग्रेस के घोषणापत्र की चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम हर साल एक परिवार से एक महिला को एक लाख रुपए देने जा रहे है। मतलब हर महीने की पहली तारीख को 8 हजार 500 सौ रुपए खटाखट उनके बैंक खाते में डल जाएगी। इसी तरह हर बेरोजगार युवक जो ग्रेजुएट है, डिप्लोमाधारी है उनके खाते में भी 8 हजार रुपए हर महीने दी जाएगी।बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए राहुल गांधी ने आज बिलासपुर में बड़ी आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे । उन्होंने अपने हाथ में लाल रंग की संविधान की किताब पकड़ रखी थी, उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह चुनाव विशेष है। विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ वो ताकत है जो संविधान को एक किताब मानकर उसे बदलना चाहता है जबकि संविधान एक किताब नहीं गरीब का अधिकार संरक्षित करता है और देश के आम लोगों की हित की रक्षा करता है। जबकि भाजपा देश के प्रधानमंत्री केवल 20 – 25 लोगों के लाभ के लिए आपसे वोट लेकर काम करते हैं। सबसे अधिकार आपका जल, जंगल, जमीन सब आपसे लेकर कुछ खास लोगों को दे दिया जाता है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को, अपने प्रत्याशी देवेंद्र यादव को शेर बताया। पूरे भाषण के दौरान वो संविधान के प्रति को दिखाते रहे और उन्होंने साफ शब्दों में कहा यदि यह नहीं बचा तो किसी का अधिकार नहीं बचेगा ।आरक्षण खत्म हो जाएगा। ठेकेदारी प्रथा चलेगी ।निजीकरण की आंधी में सर्वहारा वर्ग का सब कुछ उड़ जाएगा। इसलिए इस चुनाव में संविधान बचाने के लिए खड़े हो जाएं उन्होंने किसानों, युवाओं, महिलाओं के हित के लिए, अधिकार के लिए, कांग्रेस के घोषणा पत्र की बातें बताई।

राहुल गांधी ने अपने पूरे भाषण को संविधान, आम आदमी के हित, अधिकार, लोकतंत्र और समाज के आधारभूत ढांचे पर केंद्रित रखा । इसके पहले आमसभा को कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ,बस्तर के प्रत्याशी कवासी लखमा ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू , प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित किया। राहुल गांधी ने भाजपा के 400 पार की बात कही और कहां की देश की जनता ने भाजपा की नब्ज पकड़ ली है। और भाजपा 150 पार नहीं हो रही है। पी एम मोदी अब 400 पार की बाते नही कह रहे हैं ।अल्पसंख्यक, आदिवासी, आम आदमी, संविधान के रक्षा के लिए वोट देगा। राहुल गांधी ने खुलकर बोला 22 लोगों को 16 लाख करोड रुपए दिया जो 25 साल का मनरेगा का बजट है। किसानों को एमएसपी नहीं दे सकते जो करते हैं केवल 22 लोगों के लिए करते हैं। बिलासपुर की आम जनता ने राहुल गांधी से आज वो सब सुना जिसे वह यूट्यूब पर सुनते आ रही थी। बिलासपुर जिले की सभी विधानसभा और मुंगेली जिले की दो विधानसभा से आम नागरिक आम सभा में उपस्थित थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डा चरण दास महंत, मोहन मरकाम, विधायक दिलीप लहरिया ,अटल श्रीवास्तव सहित पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ,रश्मि सिंह पार्टी पदाधिकारी विजय केशरवानी ,विजय पांडेय समेत आठों विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी ,पराजित प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में ग्रामीण और महिलाएं थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजादी के वर्षों बाद भी आदिवासियों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया....अरविंद नेताम

Tue Apr 30 , 2024
न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि अब देश के अलग-अलग राज्यों में भी आदिवासियों को मजबूत करने पार्टी चुनाव लड़ा रही है…कोर्राम बिलासपुर में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी चुका हुआ कारतूस हैं….सुदीप श्रीवास्तव   बिलासपुर। हमर राज पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा की आदिवासी इलाकों में […]

You May Like