पुलिस अधीक्षक से शपथ पत्र मांग ले कि मुझे नक्सलियों से कोई खतरा नही है – अजय 

कल रात पांच संदिग्ध अजय सिंग के घर की कर रहे थे रैकी, निकाल रहे थे उल्लू की आवाज़, क्या हत्या की योजना थी 

बीजापुर। साजिश रचकर मेरी सुरक्षा हटाई गई है ताकि मेरी हत्या हो जाये, एसडीओपी तारेश साहू मुझ से निजी दुश्मनी रखते है यह बातें आज अजय सिँह ठाकुर नें नें कही है।

कल दरमियानी रात संदिग्ध चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों को अजय सिँह ठाकुर के घर की रैकी करते पड़ोस के युवको द्वारा देखा गया जो बाउंड्री वॉल की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे जो कोयल और उल्लू ( पक्षी ) की आवाज निकाल मानो सिंग्नल दे रहे थे युवकों नें इसकी जानकारी तत्काल अजय सिँग ठाकुर के भांजे को दी जिसके बाद आस पड़ोस के लोग जमा हो गये, लोगों की भीड़ एकत्रित होने की भनक लगते हैं संदिग्ध भाग खड़े हुए जिसकी सूचना तत्काल भैरमगढ़ थाना प्रभारी को दी गई, जिन्होने चार-पांच सिपाहियों को पेट्रोलिंग वाहन से भेजा।

अजय सिंग ठाकुर नें तत्कालीन एसडीओपी तारेश साहू द्वारा निजी दुश्मनी रखता का आरोप लगाते हुए कहा की उन्होने शासन को गुमराह करते मेरे विरुद्ध गलत जानकारी प्रेषित कर मेरी सुरक्षा हटाने का काम किया है इनका सपोर्ट वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने भी किया। बड़ी षड्यंत्र के तहत मेरे विरुद्ध साजिश रचते झूठा मुकदमा दायर किया गया है मुझे गिरफ्तार कर 4 अगस्त 2024 को जेल भेज दिया, जेल जाने के उपरांत मेरी सुरक्षा हटानें के अलावा घर मे लगी सुरक्षा भी हटा दी गई। जबकि इस बात से सभी वाकिफ है मै औऱ मेरा परिवार नक्सलियों के हिट में शामिल हैं

अजय सिंग नें प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से अनुरोध है कि पुलिस अधीक्षक से शपथ पत्र मांग ले कि मुझे नक्सलियों से कोई खतरा नही है

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शपथ में अरे यह क्या कह गई नवनिर्वाचित महापौर

Fri Feb 28 , 2025
भारी सभा में होने लगी खुसुर पुसुर     बिलासपुर । नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने शपथ लेते वक्त एक भारी गलती कर दी इसलिए उस गलती को सुधारने उसे दुबारा शपथ लेनी पड़ी । दरअसल शपथ लेते वक्त महापौर को कहना था कि मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को […]

You May Like