मुंगेली नाका चौक में सचिन पायलट ने किया सभा को संबोधित
बिलासपुर। कांग्रेस की सभा में उमड़ा जन सैलाब, केंद्र शासन के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ महाभियान का आगाज शुरू, आज राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायल नें मुंगेली नाका चौक में सभा को संबोधित किया।
बिहार विधानसभा चुनाव होने को है जहां फर्जी मतदाताओं का कई विधानसभा में नाम हैं यही नहीं निर्वाचन आयोग ने उन मतदाताओं को मृत्यु घोषित कर दिया जो अभी जिंदा है। ऐसे ही शिकायत अन्य प्रदेशों में भी देखा जा रहा है। जिसे देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग से मतदान कक्ष की वीडियो सार्वजनिक करने की मांग की थी निर्वाचन आयोग ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। अब भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान शुरू किया हैं। आज बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक मैदान में सभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, अकबर खान, चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, अमरजीत भगत, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।