जिला सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया स्वागत और दी शुभकामनाएं
बीजापुर 10 मार्च 2025- जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का प्रथम सम्मिलन जिला पंचायत में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, उपाध्यक्ष पेरे पुल्लैया सहित सभी सदस्यों को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने को कहा।
जिला सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति वाकिफ होते है। इसलिए जिले के अंदरूनी ग्राम पंचायतों में पेयजल, स्वास्थ, शिक्षा और कुपोषण की समस्याओं को प्रमुखता के साथ अवगत कराने को कहा ताकि उन समस्याओं का निराकरण कर सके ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य क्रमशः श्रीमती कविता कोरम, श्रीमती प्रीति आरकी, लच्छुराम मोड़ियामी, श्रीमती सामंती कोरसा, सतेश कुमार एंण्ड्रीक, श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, माथियस कुजूर, शंकरैया मड़वी शामिल थे। संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में उपसंचालक पंचायत हिमांशु साहू ने आभार व्यक्त किया।