समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

शिक्षा, स्वास्थ्य और राशन वितरण पर विशेष जोर

बीजापुर 24 जून 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक लेकर जिले के समग्र विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा की। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा आवश्यक संसाधनों कि सभी स्कूलों में शिक्षा दूत की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शाला त्यागी बच्चों का तत्काल नामांकन कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।

जन्म प्रमाण पत्र एवं वोटर आईडी, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड के निर्माण कार्य को तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिक को यह मूलभूत दस्तावेज समय पर उपलब्ध हों। नक्सल पीड़ित परिवारों के सैचुरेशन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास एवं मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन, आंगनबाड़ी सेवाओं, तथा स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने की बात कही। गर्भवती महिलाओं का समय पर इलाज सुनिश्चित करने एवं एम्बुलेंस की सुगमतापूर्वक उपलब्धता पर भी विशेष जोर दिया।

मानसून को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने कहा कि जलभराव की स्थिति न बने, इसके लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां रखें। बसाहट वाले इलाकों में राहत भवन, क्विक रिस्पॉन्स टीम, एवं मॉनिटरिंग टीम सक्रिय रखी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण को लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रैक्टर या अन्य संसाधनों के माध्यम से राशन को सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाया जाए, ताकि ग्रामीणों को दूर-दराज नहीं जाना पड़े।

शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाने में तत्परता दिखाएं। अंत में उन्होंने अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली और मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की जनसमस्या से बचने के लिए सभी विभागों को समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  हेमंत रमेश नंदनवार, अपर कलेक्टर  भूपेन्द्र अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उसूर ब्लॉक के जनपद सदस्यों की मांग: “किसानों की समस्याओं का जल्द हो समाधान

Thu Jun 26 , 2025
बस्तर संभाग सहकारी बैंक के सीईओ से मिले जनपद सदस्य बीजापुर।जिले के उसूर जनपद पंचायत के सदस्य और कांग्रेस नेता मनोज अवलम, सुश्री अनिता तेलम व भीमा कट्टम ने बीते बुधवार को बस्तर संभाग सहकारी बैंक के सीईओ कुमार सिंह ध्रुव से मुलाकात की। उन्होंने उसूर ब्लॉक के किसानों की […]

You May Like

Breaking News