मेडिकल टीम द्वारा आगजनी से प्रभावित सभी बच्चों का कराया गया स्वास्थ्य जांच

परीक्षा की चिंता न करें स्थानीय परीक्षा की तिथि में होगी संशोधन

बीजापुर। प्राकृतिक आपदा पीड़ित सभी छात्राओं को 5-5 हजार रूपए की क्षतिपूर्ति हेतु 15 लाख 40 हजार रूपए मौके पर तत्काल स्वीकृत- आगजनी की घटना में छात्राओं के कापी, पुस्तक, कपड़ा, स्कूल ड्रेस सहित अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए।

कलेक्टर प्रातः से दोपहर तक मौके पर उपस्थित होकर सभी छात्राओं एवं प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की वास्तविक स्थिति का जायजा लेते हुए प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आगजनी होना पाया। सभी 308 छात्राओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिफ्ट किया गया है। प्रशासन ने सभी छात्राओं से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया छात्राओं ने बताया कि उनके सारे सामान जल गए कलेक्टर ने प्रत्येक छात्रा को 5 हजार रूपए क्षतिपूर्ति की राशि स्वीकृत कर कपड़े एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान लेने को कहा। इस हेतु तत्काल मौके पर 15 लाख 40 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं इस दुखद दुर्घटना से उबरने के लिए जिनको माता-पिता घर ले जाना चाहते हैं उनको घर पहुंचाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने को कहा और तत्काल ढाई-ढाई हजार रूपए प्रदाय करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि पालकों ने घटना को सुनकर अपने बच्चों से मिलने आए हुए थे और कुछ दिनों के लिए अपने बच्चों को ले जाना चाह रहे थे।

कलेक्टर के निर्देश पर बीएमओ की उपस्थिति में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के टीम द्वारा सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराया गया विशेषकर उन बच्चों का प्राथमिकता से स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए गए जो कुछ दिनों के लिए अपने घर जा रहे हैं। स्वास्थ्य जांच के दौरान स्वस्थ पाए जाने के बाद ही आवश्यक नियमानुसार बच्चों को घर भेजा जाएगा।

बच्चों को कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाली 6वीं से 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा की तिथि में संशोधन किया जाएगा और परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव नही लें 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में जिन छात्राओं का प्रवेश पत्र जल गए उनको भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है विभाग के पास एक प्रति प्रवेश पत्र होता है उनके हिसाब से परीक्षा में बिठाया जाएगा। 10वीं, 12वीं के बच्चों को पुस्तक तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं इन छात्राओं को अलग कक्ष में रखने को कहा गया ताकि परीक्षा की तैयारी कर सकें।

 

दैनिक उपयोगी समानों का किया गया त्वरित प्रबंध- कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 160 छात्राएं वर्तमान में रह रही हैं और अभी पोटाकेबिन के 308 छात्राओं के आने से गद्दा, बेड शीट, बिस्तर, चादर एवं अन्य दैनिक उपयोगी समानों का प्रबंध अन्य आवासीय संस्थाओं से वैकल्पिक रूप से त्वरित किया गया। इसके अलावा बाल्टी, मग्गा, साबुन, तेल सहित समुचित शौचालय की व्यवस्था करने को कहा गया।

कन्या आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन में डयूटी के तैनात अनुदेशक श्रीमती रूकमणी झाड़ी, अनिता दुर्गम, कल्पना जुमार, कुमार अनसूर्या मारके, कुमारी सबरागिरी, ज्योति सहित भृत्य श्रीमती मल्ली ककेम, आदि तेलम, उइका तुलामी, रसोईया रतनी झाड़ी, स्वीपर मिच्चा तुलसी ने स्वयं का परवाह किए बगैर बच्चों का सकुशल रेस्क्यू का सरक्षित स्थान में पहुंचाने पर कलेक्टर उनके कार्यो की सराहना की। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने घटना स्थल का बारीकी से अवलोकन कर थाना प्रभारी एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जगदलपुर की फोरेंसिक टीम सूक्ष्मता से जांच करने हेतु घटना स्थल पर पहुंची।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मै छोटे से गांव का छोटा प्रत्याशी आप सभी के बीच आया हु - महेश कश्यप

Thu Mar 7 , 2024
● बास्तानार में आयोजित गायत्री परिवार के यज्ञ कार्यक्रम में बस्तर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप शामिल हुए ● जगदलपुर में विकास कार्यो में महेश कश्यप ने शिरकत किया जगदलपुर:- बस्तर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप द्वारा आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया गया। जगदलपुर में आयोजित करोड़ो […]

You May Like