पोड़ेम आयाम नट्टा” बनी बहु भाषा शिक्षण का माध्यम

कलेक्टर ने किया बाला काॅन्सेप्ट पर गोंडी आधारित कक्ष का शुभारंभ,बच्चे अब गोंडी में सीखेंगे गणित और भाषा की दक्षता

बीजापुर 25 जुलाई 2025- नई शिक्षा नीति अंतर्गत स्कूलों में बहु भाषा शिक्षण के जरिए पढ़ाई की गतिविधियां संचालित करने को लेकर बीजापुर जिले में कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में “पोड़ेम आयाम नट्टा” तैयार किया जा रहा है जिसके माध्यम से कक्षाओं की दीवारों को गोंडी भाषा बोली में चित्रों के साथ पढ़ाई का माध्यम बनाया गया है।

इस कक्ष का शुभारंभ कलेक्टर संबित मिश्रा ने जांगला में संचालित पोटा केबिन में किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कक्ष का अवलोकन कर दीवारों में तैयार की गई स्थानीय भाषा बोली में तैयार की गई बाला पेंटिंग के गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।

स्थानीय भाषा बोली में बाला कक्ष तैयार करने वाले शिक्षार्थ ट्रस्ट के तकनीकी सहयोगी मोहित देव एव सुमन जैन ने प्रत्येक दीवार पर बनाई गई गतिविधियों की जानकारी कलेक्टर को दी। बाला कक्ष में चार दीवार बनाए गए है जिसमें एक दीवार गणितीय अवधारणाओं को विकसित करने, दूसरी और तीसरी दीवार भाषा शिक्षण को सरल तरीके से सिखने की अवधारणा पर आधारित है और चैथी दीवार बाल केंद्रित प्रयोगात्मक मॉडल के रूप में तैयार किया गया है। कक्ष का अवलोकन कर कलेक्टर ने आवश्यक सुझाव देते दिए किए गए प्रयासों की सराहना की तथा जिले के अन्य स्कूलों में भी जहां गोंडी भाषा बोली प्रमुखता से उपयोग की जाती है वहां तैयार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एपीसी जाकिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति अंतर्गत बहु भाषा शिक्षण का प्रावधान किया गया है इससे बच्चों को घर के वातावरण में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी तथा यह पहल शिक्षा को केवल कक्षा तक सीमित न रखकर समुदाय संस्कृति और बच्चों के जीवन शैली से जोड़ने का प्रयास है जिससे नवाचार और समावेशी मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आम आदमी पार्टी द्वारा संगठन विस्तार को लेकर बड़ी कवायद शुरू

Fri Jul 25 , 2025
अगले कुछ महीनों में जिला से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत संगठन बनाया जायेगा बलू भवानी प्रदेश उपाध्यक्ष जगदलपुर 25 जुलाई 2025। आम आदमी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में पार्टी के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए कवायद शुरू हो गई है। पार्टी के प्रदेश सघटन मंत्री समीर खान ने […]

You May Like