पुलिस विभाग ने जगदलपुर शहर में निकाला तिरंगा यात्रा

ज़िले के कप्तान शलभ सिंह ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया

शहर वसियों तथा सी आर पी एफ़ ने भी भाग लिया तिरंगा यात्रा में

सभी मोटरसाइकिल चालकों ने हेलमेट पहनकर किया हेलमेट जागरुकता का भी प्रचार ।

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसार एवं निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा हेलमेट जागरूकता तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक में तिरंगा रैली निकाली गई ।जिसमें पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ,उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी ,थाना प्रभारी कोतवाली शिवानन्द सिंह ,यातायात प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया ,सीआरपीएफ़ ,डीआरजी के जवान थाने के पुलिस कर्मचारी सहित ज़िले लगभग 100 आधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे। यह रैली कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर एसबीआई चौक ,मेन रोड ,मिताली चौक , संजय मार्केट ,अग्रसेन चौक ,अनुपमा चौक ,पीजी कॉलेज से वापस अनुपमा चौक से गुरुगोविंद चौक से भूमकाल चौक से बोधघाट से नयामुण्डा से चाँदनी चौक से शहीद पार्क चौक से कुम्हार पारा चौक से होते हुए वापस कोतवाली परिसर में आकर समाप्त किया गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का किया गया अंतिम रिहर्सल

Wed Aug 14 , 2024
अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि बने जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद बीजापुर 13 अगस्त 2024- स्वतंत्रता दिवस का अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम मुख्य समारोह स्थल बीजापुर के मिनी स्टेडियम में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव की मौजूदगी में आयोजित हुआ। अंतिम रिहर्सल के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी […]

You May Like