स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का किया गया अंतिम रिहर्सल

अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि बने जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद

बीजापुर 13 अगस्त 2024- स्वतंत्रता दिवस का अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम मुख्य समारोह स्थल बीजापुर के मिनी स्टेडियम में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव की मौजूदगी में आयोजित हुआ। अंतिम रिहर्सल के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ।

अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर 11 बजे सम्पन्न हुआ जिसमें सीआरपीएफ, नगर सेना, जिला बल, बस्तर फाइटर्स सहित एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रास स्काऊट गाईड के टुकड़ियों ने परेड को सलामी दी। अंतिम रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि का आगमन, मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश का वाचन, गुब्बारा, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, शहीद जवानों के परिवारों का सम्मान, परेड कमांडरों के साथ फोटो सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण सहित सम्पूर्ण गतिविधि की गई।

जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक  विक्रम उसेंडी करेंगे ध्वजारोहण- जिले में स्वतंत्रता दिवस की गरिमामय आयोजन हेतु तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 15 अगस्त को मुख्य अतिथि विधायक विक्रम उसेंडी ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम की समस्त तैयारियों का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन  वैभव बैकंर (आईपीएस), एडिशनल एसपी  चंद्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर  जागेश्वर कौशल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. आनंद सिंह, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीजापुर के होनहार बेटियां हवाई यात्रा के लिए तैयार

Wed Aug 14 , 2024
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने उत्साहित,कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय ने उत्साहित बेटियों के साथ ली सेल्फी बीजापुर 13 अगस्त 2024- छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के सुशासन का असर जिले के हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। माओवादियों के आतंक से डरे सहमे बीजापुर […]

You May Like