बीजापुर के होनहार बेटियां हवाई यात्रा के लिए तैयार

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने उत्साहित,कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय ने उत्साहित बेटियों के साथ ली सेल्फी

बीजापुर 13 अगस्त 2024- छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के सुशासन का असर जिले के हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। माओवादियों के आतंक से डरे सहमे बीजापुर जिले वासियों में सुशासन का नया सूर्योदय देखने को मिल रहा है। शासन की नीति, निर्णय और योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंच से उनके दशा और दिशा तय करने में साकार हो रही है।

जिसका ताजा उदाहरण आतंक और भय के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों के हौसला, उमंग और उत्साह को जिला प्रशासन और भी बढ़ा रहा है। ताकि भय और आतंक को दर किनार कर जिले को नई ऊंचाईयों पर ले जाया जा सके।

जिला प्रशासन के अभिनव पहल अर्न्तगत 100 प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हवाई यात्रा कर रहे है। हवाई जहाज में सफर करना सभी का सपना होता है। पर इतनी जल्दी उनका सपना पूरा होना एक सपने की तरह लग रहे है। जिले के प्रतिभावान बच्चों ने अपना-अपना उत्साह व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ज्ञात हो कि कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की पहल पर 100 प्रतिभाशाली 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी 15 अगस्त को राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजापुर से जगदलपुर और जगदलपुर से हवाई जहाज के माध्यम से रायपुर पहुंच चुके हैं।

आज सुबह बालिकाओं की दूसरी टीम को रवाना करते हुए कलेक्टर ने उत्साहित बेटियों का हौसला बढ़ाने उनके साथ सेल्फी ली और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत को स्वतंत्रता विभाजन की शर्त पर मिला है - प्रेम प्रकाश पांडेय 

Wed Aug 14 , 2024
बिलासपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष , भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमप्रकाश पांडेय ने आज यहां कहा कि भाजपा द्वारा आजादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या हर साल विभाजन की विभीषिका दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य यह कदापि नहीं है कि भाजपा को तिरंगा से नफरत है। तिरंगा झंडा हमारे […]

You May Like