चुनाव का पर्व देश का गर्व स्वीप होली सेल्फी में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर लिया सेल्फी

बीजापुर 29 मार्च 2024- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान “स्वीप कार्यक्रम” कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार की उपस्थिति में स्वीप होली का आयोजन जिला पंचायत में वृहद रूप से किया गया जिसमें मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग कर मजबूत एवं सशक्त लोकतंत्र बनाने की अपील की गई।

“लोकतंत्र के रंग मतदान के संग” थीम पर आयोजित स्वीप होली में बने चुनाव का पर्व देश का गर्व सेल्फी जोन में अधिकारी-कर्मचारी एवं मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर सेल्फी ली।सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने बिना डर भय के निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील जिले के मतदाताओं से की। इस अवसर पर रंग-गुलाल से सराबोर होकर अधिकारी-कर्मचारियों एवं मतदाताओं ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया और सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है।
Fri Mar 29 , 2024
750 मतदान अधिकारी ने लिया प्रशिक्षण बीजापुर 29 मार्च 2024- लोकसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को दो चरणों में पीठासीन अधिकारी सहित अन्य मतदान अधिकारी कुल 1500 मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद स्कूल बीजापुर में आयोजित […]