चेरामंगी के ग्रामीणों को मिल रहा शुद्ध पेयजल

16 हैण्डपंप स्थापित है इन्ही हैण्डपंपों के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल की व्यवस्था होती रही है।

बीजापुर 05 दिसम्बर 2024- बीजापुर जिले के विकासखण्ड उसूर के ग्राम चेरामंगी में जल जीवन मिशन योजना का विस्तार किया गया है। चेरामंगी ग्राम पंचायत नुकनपाल का आश्रित ग्राम है जिला मुख्यालय से 30-35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चेरामंगी में 16 हैण्डपंप स्थापित है इन्ही हैण्डपंपों के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल की व्यवस्था होती रही है। केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत एकल ग्राम विद्युत आधारित योजना के तहत 3 नग जीआई स्टील स्ट्रक्चर के माध्यम से ग्राम के 129 परिवारों को 47.05 लाख रुपए की लागत से हर घर में कनेक्शन कर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम चेरामंगी को ग्रामसभा के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं जिला समन्वयक  टोपेश्वर साहू द्वारा हर-घर जल प्रमाणीकरण कार्य किया गया। इस दौरान ग्राम के सरपंच मुन्ना कुरसम, सचिव वेंकट बुरका एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के विषय पर विस्तार पूवर्क जानकारी प्रदान किया तथा भविष्य में योजना को संधारण-संचालन करने हेतु कार्य योजना बनाने के विषय पर प्रकाश डाला गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निपुण बीजापुर कार्यक्रम के सफल कियान्वयन

Thu Dec 5 , 2024
बीजापुर। कलेक्टर जिला बीजापुर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कूड़ेम के अध्यक्षता में निपुण बीजापुर कार्यक्रम के सफल कियान्वयन, समस्त विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने एवं समस्त बच्चों का अपार आई डी बनाने हेतु […]

You May Like

Breaking News