बस्तर की आवाज दिल्ली तक पहुँचाने के लिए आप सभी का आशीर्वाद आवश्यक है:- महेश कश्यप

लाखो के विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप हुए शामिल

जगदलपुर:- बस्तर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप आज ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न पंचायतों में आयोजित लाखो रु के विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए है । सरल सुगम मार्ग हेतु विधायक किरण देव के पहल पर परपा पंचायत में सीसी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत नागलसर ,ग्राम पंचायत उलनार में सीसी सड़क व पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई । जिसका आज विधिवत भूमिपूजन किया गया है ।
 

परपा पंचायत में भेंडी घर से सोमरु घर तक 200 मी. सीसी सड़क ( लागत 6.49 लाख ) , एन एच 13 हाइवे से आशा घर तक 200 मी. सीसी सड़क निर्माण कार्य ( लागत 5.20 लाख ), ग्राम पंचायत उलनार के धौवड़ामुंडा से पहुँच मार्ग 1 मी. स्पान 01 नग पुलिया निर्माण कार्य ( लागत 3.75 लाख ), उलनार में मेन रोड से इतवारी घर तक ग्राम चिलकुटी में सीसी सड़क निर्माण कार्य ( 2.60 लाख ) , ग्राम पंचायत नागलसर में राशन दुकान से बुधराम घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य ( लागत 16.06 लाख), कुल 30 लाख रु से अधिक विकास कार्यो का आज भूमिपूजन किया गया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए महेश कश्यप ने कहा कि विकास को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा ,विकास की गति नहीं रुकेगी । हमारी जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व है । हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश एवं देश का चौमुखी विकास हो रहा है । हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास में लगातार अग्रसर है । हमने संवारा है हम ही सवारेंगे की चरितार्थ पर अमल करते हुए लगातार विकास कार्य हो रहे हैं । बस्तर की आवाज दिल्ली में उठाने के लिए आप सभी का आशीर्वाद मुझे लोकसभा चुनाव में मिले यही आशा और विश्वास आप सभी से मेरी रहेगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राशन नवीनीकरण कार्ड ,राशन कार्ड धारकों को भाजपा प्रत्याशी, जनप्रतिनिधियों एवम भाजपा सदस्यों के द्वारा वितरित किया गया ।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, कोषाध्यक्ष व नानगुर मण्डल प्रभारी रजनीश पाणिग्राही,धरमु मंडावी, सतीश सेठिया,सुरेश गुप्ता नीलाम्बर सेठिया,मनोहर सेठिया,श्री धर नाग लछिन्दर नाग , दोषेवर नाग,जयंती नाग,वंशी बाबा, जीवन कश्यप, शशांक श्रीवास्तव, गणेश काले,उदय दुबे, सहित अन्य सदस्य व अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महतारी वंदन के नाम पर भाजपा सरकार घोटाला किया है - दीपक बैज

Wed Mar 13 , 2024
सरकार के जारी आंकड़े बता रहे महतारी वंदन में सरकार झूठ बोल रही है 68.5 लाख महिलाओं के खाते में पैसे जाते तो राशि 685.3 करोड़ की होती न कि 636.44 करोड़ प्रदेश की सिर्फ 30 प्रतिशत महिलाओं के खाते में पैसे पहुंचे है सरकार लाभार्थी महिलाओं के नाम सार्वजनिक […]

You May Like