तखतपुर एसडीएम को शिकायत
बिलासपुर 22 जून। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को दागदार करने के बावजूद तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह का खास बना घूम रहा पोस्टर बॉय सौरभ पांडे अपने पार्टनर संतोष वस्त्रकार के साथ मिलकर श्मशान भूमि पर धड़ल्ले से मकान बना विक्रय कर रहा है शमशान जाने के रास्ते पर दीवार खड़ी कर अवैध प्लाटिंग करने वाले सौरभ व संतोष के कृत्यों की शिकायत रहवासियों ने स्थानीय प्रशासन से की है जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सकरी बाजार चौक से बटालियन जाने वाली रोड पर आवासीय कॉलोनी बना रहा सौरभ पांडे अपने पार्टनर के साथ मिलकर खसरा नंबर 291/2 रकबा 1.35 एकड़ व 291/3 रकबा 0.60 एकड़ जो राजस्व रिकॉर्ड में मानव शमशान व पशु मरघट के रूप में दर्ज है सौरभ – संतोष द्वारा जानवर शमशान भूमि पर मकान बनाकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है और मानव श्मशान भूमि पर दीवार खड़ी कर रास्ता अवरुद्द कर दिया गया है तखतपुर एसडीएम को सकरी ग्राम वासियों द्वारा सौरभ – संतोष के कृत्य की शिकायत की गई है उक्त शिकायत पर जांच के नाम पर अब तक कागजी घोड़े दौडाए जा रहे हैं तथ्यों के साथ की गई शिकायत के बावजूद कार्रवाई न किए जाने से स्थानीय रहवासियों में रोष व्याप्त है कांग्रेस शासन काल में पूर्व विधायक शैलेश पांडे का खास बनकर सौरभ – संतोष अपने अवैधानिक कृत्यों को अंजाम देते रहे जो अब भी जारी है
. भाजपा की टिकट से तखतपुर विधायक निर्वाचित होने वाले धर्मजीत सिंह से सकरीवासियों को काफी उम्मीदें बंधी हुई है आमजन के दुख सुख में सदैव उनके साथ खड़े रहने वाले लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह का सकरी में जनदर्शन न होना स्थानीय रहवासियों के लिए गहरा आघात है सकरी निवासी अपने विधायक धर्मजीत सिंह से सीधे जुड़ उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराना चाह रहे हैं लेकिन सौरभ के चलते यह संभव नहीं हो सका है
भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को आत्मसात कर साय सरकार पर भरोसा करने वालो का सुध लेने वाला कोई नहीं है।
राजनीतिक सूत्रों की माने तो अवैध प्लाटिंग करने के दौरान शासकीय व शमशान भूमि को लीलने वाला सौरभ पांडे अपने कृत्य पर पर्दा डालने सत्ता पक्ष के नेताओं से नजदीकी बनाकर स्थानीय प्रशासन को बड़ा नेता व लाइजनर बता मुंह चिढ़ाता है तत्कालीन भूपेश सरकार में कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे का करीबी रहा सौरभ प्रदेश मे सत्ता बदलते ही रातों रात भाजपा ज्वाइन कर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व तखतपुर से भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह का सानिध्य पाने शहर में बैनर पोस्टर की झड़ी लगाकर उनके खेमे मे घुसपैठ करने मे सफल रहा बहरहाल सौरभ का कृत्य उजागर होते ही केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू खेमें से उसे आउट कर दिया गया वही भाजपा नीत साय सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने वाले लोकप्रिय व बेदाग विधायक धर्मजीत सिंह के खेमे मे शासकीय व शमशान भूमि डकारने वाले सौरभ की मौजूदगी समझ से परे है ।