गंभीर हालत में दो छात्राओं को मेकॉज किया गया था रिफरएक ने रास्ते में तोड़ दिया दमबीजापुर।धनोरा में संचालित माता रुक्मणी आश्रम के 35 बच्चे एक साथ उल्टी, दस्त व बुखार कि पीड़ा से अचानक बीमार पैड गए। इन्हे फौरन जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। इलाज के दौरान एक बच्ची शिवानी तेलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जगदलपुर रेफर किया गया था। लेकिन बच्ची की रास्ते मे ही मौत गई है। वही 9 बच्चो कि हालत ज्यादा ख़राब होने से उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड मे भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं।विधायक विक्रम मंडावी ने लगाया बड़ा आरोप कहा की सरकार आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं।परिणामस्वरूप जिले में लगातार हो रहे हैं मौते lफ़ूड पॉइजनिंग जैसे सामान्य परिस्थियों का इलाज़ जिले में नहीं होना दुखद हैँ ।विधायक विक्रम मंडवी ने मृतक शिवानी तेलम के परिजनों को उचित मुआवजा देने की सरकार से की माँग।विधायक विक्रम मंडावी ने कहा दोषियों पर हो सक्त कार्रवाई।विधायक ने कहा बीजापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर व्यवस्था का परिणाम है स्वास्थ्यमंत्री के दौरे के बाद भी नहीं सुधरी जिले में स्वास्थ्य व्यस्था।
Next Post
सीएमएचओ और चिकित्सकों की टीम ने लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में निश्चय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का लिया जायजा
Tue Dec 10 , 2024
You May Like
-
10 months ago
पत्रकार निर्भिक हों, निष्पक्ष नहीं: अवनीश