गंभीर लापरवाही पर पर्दा डालने जिला अस्पताल के जिम्मेदार दबे पांव आधी रात को कर दिया रायपुर मेकहरा रिफर

बीजापुर। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों में सूजन औऱ इंफेक्शन हो गया, जिन की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य अमला ने तत्काल रायपुर में कहार के लिए देर रात में ही रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि इंफेक्शन दवाइयां की वजह से हुआ है वही जिम्मेदार सीएमएचओ और सिविल सर्जन इसे छुपाने में लगे है।

मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को बीजापुर जिला चिकित्सालय में 14 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन आई स्पेशलिस्ट डॉ.तरुण कंवर द्वारा किया गया था, मंगलवार को जब मरीजों का सेकंड फॉलोअप यानी जांच किया तो 9 मरीजों की आंखों में इन्फेक्शन और सूजन पाया गया,इन नौ महिला औऱ एक पुरुष शामिल है। जिनकी आंखों की कंडीशन को देखते हुए कल रात में जिम्मेदार अस्पताल के डॉक्टर दबे पांव रायपुर मेंकहार के लिए रेफर कर दिया, इस संदर्भ में मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी बुधराम पुजार एवं अस्पताल की जिम्मेदार सिविल सर्जन डॉ.रत्ना रामटेक से संपर्क किया गया, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस मामले को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदार छुपाने में लगे हुए हैं पीड़ितों का नाम पता जिले के किस गांव के रहने यह सारी जानकारी देने से कतरा रहे है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर माह मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जिले के गांव में डोर टू डोर भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज का फॉर्म भर एक निर्धारित तिथि को ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल बुलाते हैं जहां उनके आंखों का ऑपरेशन किया जाता है बताया जा रहा है कि मरीज को ऑपरेशन के बाद दी जाने वाली दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं है और जो दवाइयां मरीज को दी गई थी उनके खुराक किस प्रकार से लेने हैं इसकी भी जानकारी नहीं दी गई थी बीजापुर जिले में लगातार होनें वाली घटनाओ को देख जिले के चिकित्सा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहे है।
___________________________________________

पीसीसी चीफ दीपक बैज नें कहा दंतेवाड़ा के बाद अब बीजापुर में आंखफोड़वा कांड हुआ है। शासन-प्रशासन दोनों मिलकर इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। नौ मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई और रातों-रात उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। यह बेहद गंभीर घटना है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है। श्री बैज ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है और स्वयं भी एक जांच समिति गठित करेगी ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
