नक्सल पीड़ित परिवार को पुनर्वास हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक

नक्सल पीड़ित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति हेतु हुई समीक्षा, पात्र-अपात्र की सूची जारी कर एक सप्ताह में मंगाए जाएंगे दावा-आपत्ति

बीजापुर 11 जुलाई 2024- नक्सली हिंसा में मृतक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति एवं लूट-पाट सहित अन्य क्षतिपूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में इन्द्रावती सभाकक्ष में आयोजित हुआ जिसमें 142 प्रकरणों में जिसे कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दस्तावेजों सहित अनुकंपा नियुक्ति हेतु जिला कार्यालय में प्रेषित किया गया था उनपर समीक्षा करते हुए गुण-दोष के आधार पर पात्र-अपात्र की सूची जल्द जारी करते हुए एक सप्ताह में दावाआपत्ति प्राप्त करने का निर्णय सर्वसहमति से हुआ। कलेक्टर एवं समिति के सदस्यो द्वारा प्रत्येक प्रकरणों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत  हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, उप पुलिस अधीक्षक तुलसीराम लेकाम, एसडीओ फारेस्ट  देवेन्द्र गोड़, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. आनंद सिंह, कमाण्डेट 85 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, डिप्टी कमांडेट, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी सहित समिति के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कॉंग्रेस ने प्रेसवार्ता कर दी चेतावनी,24 घण्टों के भीतर अपराधी को पकड़े अन्यथा शनिवार को नगर बंद करेगें-सुशील मौर्य

Thu Jul 11 , 2024
जगदलपुर। सम्भाग मुख्यालय राजीव भवन में शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता आयोजित की गई. शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा,शहर में आपराधिक घटनाए लगातार बढ़ते जा रही है, जिसको लेकर कॉंग्रेस पार्टी द्वारा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी किया गया […]

You May Like