ग्रामीण मतदाताओं में दिखा रहा उत्साह का माहौल, सुबह से लंबी कतारें लगी

महिला मतदाताओ ने भी लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर दी भागीदारी

जागरुक मतदाताओं ने मतदान के लिए की अपील

बीजापुर 17 फरवरी 2025- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए मतदान सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 6ः45 से मतदान शुरू हो गया सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लंबी कतारें लगी हुई है। स्थानीय सरकार चुनने ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह जनक माहौल है। नैमेड़, एईटपाल, धनोरा, कोईटपाल, जैतालूर जैसे विभिन्न मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं का भी उत्साहजनक माहौल देखने को मिल रहा है। जागरुक मतदाताओं ने लोगों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है। वहीं नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर खुशी जाहिर की। बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 3 जिला पंचायत सदस्य, 11 जनपद सदस्य, 25 सरपंच एवं 64 पंच पदों के लिए अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है।

सुरक्षा व्यवस्था सहित मतदान केन्द्रों का किया अवलोकन

बीजापुर जनपद क्षेत्र में मतदान कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने पापनपाल, कुएनार, एरमनार, नैमेड़ सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया मतदान की प्रक्रिया सहित सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान कार्य संपन्न कराने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीईओ जिला पंचायत ने चिन्नाकवाली एवं कांदूलनार मतदान केन्द्रों का किया अवलोकन- सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने कांदूलनार एवं चिन्नाकवाली के मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

नवीन मतदाता पहली बार मतदान कर खुशी जाहिर किए

बीजापुर जनपद पंचायत में मतदान संम्पन्न हुआ। मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला गंगालूर, रेड्डी, पुसनार, चेरपाल, पालनार जैसे सुदूर क्षेत्रों में पहुंचकर लंबी कतार में खड़ा होकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान किया।

पुसनार केन्द्र में मतदान करने पहुंचे नवीन मतदाता श्वेता झाड़ी एवं मंजू गायता ने बताया कि पहली बार मतदान किए मतदान करके स्वयं पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि अब हम भी लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपना प्रतिनिधि चुन रहे इसी तरह सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

 

78 वर्षीय ज्यमति नाईक ने गंगालूर मतदान केन्द्र में किया मतदान

स्थानीय चुनाव में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला जिले के सुदूर क्षेत्र गंगालूर में 78 वर्षीय ज्यमति नाईक ने अपना वोट देकर सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के स्थापना ने अपनी सहभागिता देते हुऐ खुशी जाहिर की।

मंगली हेमला ने अपने दुधमुहे बच्चे को गोदी में लेकर पहुंची मतदान केन्द्र- गंगालूर के मतदान केन्द्र में गंगालूर निवासी मंगली ने अपने दुधमुहे बच्चे को गोदी में उठाकर वोट डालने पहुंची। मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता की। इसी तरह बुधरी पुनेम सहित अन्य मातृशक्तियों ने भी अपने बच्चों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी निभाई।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवनिर्वाचित भाजपा नगर सरकार शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित रहेगी - महापौर संजय पाण्डे

Tue Feb 18 , 2025
सभी आयाम को ध्यान में रखकर स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर और विकसित जगदलपुर बनायेंगे – संजय पाण्डे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करेंगे शहर का विकास – संजय पाण्डे अटल संकल्प पत्र की घोषणाएं अटल हैं, सारी घोषणाएं समय पर पूरा करेंगे – संजय पाण्डे कार्यकर्ताओं के परिश्रम से महापौर सहित […]

You May Like