संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 11 जून को अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया


बीजापुर 11 जून 2025- बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर के नेतृत्व व परियोजना अधिकारी भोपालपट्टनम ,यूनिसेफ और विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के मार्गदर्शन में जिले के भोपालपट्टनम ब्लाक के ग्राम पंचायत गोटाईगुडा में 11 जून 2025 को पालकों व बच्चों के साथ ग्राम स्तरीय विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसी के तहत जिला बीजापुर के ब्लाक भोपालपट्टनम के ग्राम पंचायत गोटाईगुडा में सरपंच श्रीमती अनीता गोटा और विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के जिला समन्वयक जगत मलहोत्रा की उपस्थिति में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे फुगडी, बोरा दौड़, मेढ़क दौड़, चमच्च दौड़, रस्सा खिंच, कुर्सी दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया बच्चों के समग्र विकास में खेलों की भूमिका पर चर्चा के दौरान पालकों ने कहा कि अब हम प्रतिदिन बच्चों के साथ खेलेंगे जिससे उनके समग्र विकास में मदद मिलेगी ।


इस अवसर पर के सरपंच श्रीमती अनीता गोटा ने भविष्य में भी बच्चों और पालकों के साथ इस प्रकार से खेल अयोजित करने की बात कही, जिससे बच्चों और पालकों के बीच भावनात्मक बंधन को मजबूत होगा। इस अवसर पर  पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता एवम् सहायिका उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के पालकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत मुदवेंडी में पहुंचा बिजली

Wed Jun 11 , 2025
सड़क, बिजली, पानी के पहुंच से मुदवेंडी गांव का हो रहा है तेजी से विकास बीजापुर 11 जून 2025- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दृढ़ इच्छा शक्ति और विकास के परिकल्पना बीजापुर में साकार होते नजर आ रहे हैं। वर्षो से माओवाद का दंश झेल रहे गांव अब सुशासन के सूर्योदय […]

You May Like

Breaking News