महात्मा गांधी जी के रास्तों पर चलने वाले युवा कांग्रेसियों के भगतसिंह भी आदर्श हैं बर्बरता और लाठीचार्ज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा – अजय बिसाई
जगदलपुर। युवा कांग्रेस, जिला- बस्तर, जगदलपुर (शहर) के जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दुर्ग में हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज और बर्बरता की घोर निंदा करते हुए इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं है कहा है,अजय ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है विष्णु देव साय सरकार हिटलरशाही में उतर आई है और यह सरकार विपक्ष को और अपने आलोचकों को कुचलना के लिए पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है,जिस तरह से अपराधियों का संरक्षण कर रही है और अपराधों पर आवाज उठाने वाले विपक्ष की आवाज को कुचलना का कार्य कर रही है।
वह इस सरकार की चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करती है, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले पर बजरंग दल, विश्वहिंदू परिषद द्वारा हमला किया गया उस समय यही पुलिस हांथ में हांथ धरकर तमाशा देखती है और इस हमले में शामिल लोगों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर थाना जाने वाले कांग्रेसियों पर लाठियां भांजती है दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय कांग्रेसियों पर लाठी भांजना छत्तीसगढ़ की पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा करता है।
छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के पूर्व दिलाए जाने वाले शपथ को फिर से याद करना चाहिए और न्याय संगत कार्य करना चाहिए यदि विष्णु सरकार पुलिस प्रशासन के ऊपर दबाव बनाकर इस तरह के कृत्य करा रही है तो आज पुलिस प्रशासन को आत्मचिंतन और आत्ममंथन करने की आवश्यकता है,क्योंकि सरकारें तो आती जाती रहती हैं परंतु पुलिस प्रशासन के वर्दी पर लगने वाला दाग सदैव रहेंगे छत्तीसगढ़ की जनता को सदैव यह दिखाई देते रहेंगे।
ऐसे में जब प्रदेश के विपक्ष और आलोचक ही सुरक्षित नहीं रहेंगे यदि उनके अंदर पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी का भय होगा तो कैसे आम जनता पुलिस प्रशासन पर विश्वास करते हुए उन्हें अपना मानेगी।
अजय ने कहा यह सर्व विदित है की छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री जिन्हें बात बनाया गया है वे कतई ही इस पद के लायक नहीं हैं जिनकी विचारधारा हमेशा से तोड़फोड़ और अपने खिलाफ उठाती आवाजों को दबाने और कुचलने की रही है परंतु छत्तीसगढ़ पुलिस का प्रदेश में एक अलग मर्तबा और छवि रही है।
छत्तीसगढ़ की पुलिस सदैव से न्याय संगत रही है इसलिए प्रदेश सरकार के दबाव में आकर छत्तीसगढ़ पुलिस को उनके हाथों की कठपुतली बनाकर कार्य करने की बजाय अपने विवेक से कार्य करते हुए न्याय संगत न्याय पूर्ण एवं आम जनता के प्रति सद्भाव का व्यवहार अपनाने की आवश्यकता है।
अजय ने कहा विष्णु देव साय सरकार इस गलतफहमी में बिल्कुल ना रहे की प्रदेश में गुंडाराज,अपराधिराज, माफियाराज और बजरंग दल जैसे हुड़दंगियों का राज कायम कर लेगी, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कांग्रेस पार्टी चाहे जितनी लाठियां खानी पड़े सीना तान कर खाने खड़ी रहेगी परंतु छत्तीसगढ़ को भाजपा के मन मुताबिक राज्य नहीं बनने देगी।
राज्य सरकार हमारे नेताओं के खिलाफ हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे अन्यथा महात्मा गांधी जी के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस के युवा कांग्रेसी भगत सिंह को भी अपना आदर्श मानते हैं और युवा कांग्रेस ने ठान लिया तो अब तक के सबसे उग्र विरोध का सामना करना पड़ सकता है इस सरकार को।