शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भोपालपटनम में शिक्षकों के द्वारा के. डी राय का भव्य स्वागत सम्मान

बीजापुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के द्वारा के.डी राय को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भोपालपटनम के शिक्षकों ने बी.आर. सी. कार्यालय भोपालपटनम में भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर भोपालपटनम के शिक्षकों ने के.डी राय के ब्लाक, जिला, संभाग स्तर पर विभिन्न पदों पर रहते हुए उनके सराहनीय कार्यों को याद किया गया। स्वागत सम्मान समारोह में विकासखण्ड के बहुत सारे नव नियुक्त शिक्षकों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। कुछ पुराने शिक्षक जो सदस्यता ग्रहण नही किये थे, उन्हें भी सदस्यता दिलाई गई। के.डी राय ने कहा कि शिक्षक संघ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संघ है। जिसके बैनर तले शिक्षकों की बड़ी से बड़ी समस्यओं का निराकरण किया जा चुका है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहन राव, जिला सचिव एच.के. झाड़ी, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण लाल कुड़ेम छ.ग.प्र.तृ.व.शा.क. संघ भोपालपटनम के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीनिवास एट्ला, वि.ख भैरमगढ़ सचिव एन. के शोरी, वरिष्ट शिक्षक एम.एल. मण्डावी, यालम शंकर, श्रीमती सुशीला लम्बाड़ी, आदि बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकएं उपस्थित रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस्तर जिला एनएसयूआई के पदाधिकारी पहुंचे कोलावाल कन्या आश्रम

Mon Sep 2 , 2024
दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही व 20लाख रुपये मुआवजा की रखी मांग-नीलम कश्यप जगदलपुर।विगत दिनों से कोलावाल कन्या आश्रम में हो रही अव्यवस्थाओ की जानकारी मिली जहाँ पर बस्तर जिला एनएसयूआई के ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलने पहुँचे..जहां आश्रम के बच्चों की स्वास्थ्य […]

You May Like

Breaking News