दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही व 20लाख रुपये मुआवजा की रखी मांग-नीलम कश्यप
जगदलपुर।विगत दिनों से कोलावाल कन्या आश्रम में हो रही अव्यवस्थाओ की जानकारी मिली जहाँ पर बस्तर जिला एनएसयूआई के ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलने पहुँचे..जहां आश्रम के बच्चों की स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर जानकारी ली वही आश्रम में रह रहे बच्चो की स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी ली गई।
जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने कोवावाल आश्रम में हुई युवती की मृत्यु पर मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी व दंडात्मक कार्यवाही की बात कही साथ ही मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये के मुवावजा हेतु मांग रखी गई।* *जिसमें एनएसयूआई के खिरेंद्र यादव, संतु बघेल, अजय, भारती, आदि उपस्थित रहे