कमरा, कुर्सी के लिये धरना देकर अपनी जग हसाई करा रही कांग्रेस – आलोक अवस्थी

कांग्रेस पार्षद दल का पहला धरना प्रदर्शन कमरे व कुर्सी के लिये,जनसमस्याओं से कांग्रेस को कोई सरोकार नहीं

दो-दो नेताप्रतिपक्ष होने के बाद भी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम कांग्रेस

जगदलपुर। कांग्रेस को याद रखना चाहिये कि नगर निगम में अब उनकी सत्ता नहीं है। कांग्रेस के दो-दो नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेसी पार्षद निगम कार्यालय की चौखट में बैठकर कमरा व कुर्सी देने की मांग कर हल्ला मचा रहे हैं। ऐसा करके कांग्रेस व उनके कांग्रेसी पार्षद अपनी जग हसाई स्वयं करा रहे हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व निगम राजस्व विभाग सभापति आलोक अवस्थी ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है, जिन्हें जनता सहित शहर से जुड़ी समस्याओं के लिये मुखर होना चाहिये लेकिन कांग्रेस पार्षद दल अभी भी कमरे व कुर्सी के मोह से बाहर नहीं निकल पाया है।

आलोक अवस्थी ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस को जहाँ ईमानदारी से सशक्त विपक्ष की निभानी चाहिये, वहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि कांग्रेस पार्षद दल का पहला धरना व विरोध प्रदर्शन कमरे व कुर्सी पाने के लिये किया जा रहा है। जो कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। जिसमें जनसेवा का कोई स्थान नहीं है, सिर्फ सुविधाओं को पाने की मोहमाया ही कांग्रेस के लिये सबकुछ है।

आलोक अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस संगठन को अंदरूनी गुटबाजी से त्रस्त होकर विवशता में नगर निगम में दो-दो नेताप्रतिपक्ष बनाना पडा और कांग्रेस के दोनों नेताप्रतिपक्ष नगर निगम के सामने कमरे व कुर्सी के लिये धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, अच्छा होता कि कांग्रेस के दो-दो नेताप्रतिपक्ष दुगनी शक्ति के साथ शहर की बेहतरी व जनसमस्या दूर करने अपनी समवेत आवाज़ मुखर करते। अच्छे सुझाव, विचार और जन सेवा से जुड़े विषयों को भाजपा ने सदैव प्राथमिकता दी है, उसका स्वागत किया है। इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि कांग्रेस अभी भी सत्तासीन होने के खुमार में डूबी हुई है और विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह नाकाम है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी लोहंडीगुड़ा द्वारा रायपुर में हुए लोहंडीगुड़ा छात्र की हत्या के विरोध में किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Thu Jul 4 , 2024
कहां हैं विष्णु का सुशासन,आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए प्रदेश के आदिवासी ही नही है सुरक्षित-सुशील मौर्य जगदलपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर लोहंडीगुड़ा ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कॉंग्रेसियो ने राजधानी रायपुर में लोहंडीगुड़ा के 21 वर्षिय छात्र मंगल मुरिया की आपराधिक तत्वों द्वारा पीट पीटकर हुए […]

You May Like