पेन इंडिया अंतर्गत बाल अधिकार व कल्याण पर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
बीजापुर 23 नवंबर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वधान मे बाल अधिकार व कल्याण पर रेस्क्यू अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान जिले में संचालित छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों, ढाबों, उद्योगों, होटलो, दुकानो, संगठित व असंगठित क्षेत्रो जैसे खदानो, निर्माण कार्यों, ईट भट्टे, ऑटोमोबाईल, कूड़ा बिनने वाले स्क्रैप बाजार, मैकेनिक दुकान, निर्माण स्थल सहित बाल प्रवण क्षेत्र में श्रम में लगे बच्चों एवं श्रम मे लगे बच्चों को बचाने एवं उनको शिक्षा कौशल से जोड़ने हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विकासखण्ड भोपालपटनम के सभी वार्डाे एवं नगरी क्षेत्र के सभी दुकान पर भ्रमण कर ग्राम स्तर में भ्रमण कर सड़क पर रहने वाले बच्चे, अपशिष्ट सग्रांहक, बाल भिक्षावृति से लिप्त बच्चे, बालश्रम में लिप्त बच्चों का चिन्हांकन एवं बेटी बचाओ-बेटी पढाओं अभियान पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम, बाल संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम हेतु सजग रहने की जानकारी एवं बच्चों को नशे से दूर रखने की समझाईस दी जा रही है। इस दौरान सभी व्यक्तियों को चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, महिला हेल्पलाईन 181 के संबंध में जागरूक किया जा रहा है अभियान के दौरान साइबर क्राईम और एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत बच्चो को जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों को बाल श्रम अधिनियम की जानकारी देते हुए 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस काम से निकालकर कर उन्हें शिक्षा दिलाने की ओर अग्रसर करने को कहा गया। अगर 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखानों, होटल एवं ढॉबों, घरेलू कामगार, ईंट भटटी, खपरैल निर्माण, घर निर्माण कार्य और गैरेज में काम करवाये जाने वाले लोगों पर बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत 06 माह से 03 वर्ष तक का कारावास या 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना या दोनों से दंडित करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार मे सुश्री आनंदमई मल्लिक विधिक सह परीविक्षा अधिकारी, गोपाल पटेल कल्याण श्रम अधिकारी, संदीप चिडे़म, सामाजिक कार्यकर्ता, राजेश मडे आउटरीच वर्कर एवं श्रम विभाग के धनेश्वर साहू श्रम निरीक्षण, आशीष बेल्लनपल्ली ऑपरेटर द्वारा जानकारी दी गई है।
Sun Nov 24 , 2024
रेंजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से जिले के पत्रकारों में है जमकर रोष बीजापुर/भोपाल पटनम |बीएसएनएल टावर को लगाने भोपालपटनम रेंजर पेड़ों की अवैध कटाई करवा रहा था रिपोर्टिंग करने गये स्थानीय पत्रकार डी सदानंद को मोबाइल पर अभद्र गालियां देते हुए अपने कर्मचारी को जान से मारने की […]